107 Views
रिपोर्टर। 20 जनवरी
गोंदिया। जिले के तिरोडा थानांतर्गत आने वाले ग्राम चाँदोरी(खुर्द) निवासी एक व्यक्ति के बेटे को उत्तराखंड के उतरकाशी स्थित मंजीरादेवी मेडिकल कॉलेज रिसर्च सेंटर में एडमिशन दिलाने के नाम पर दो लोगो द्वारा छात्र के शैक्षणिक स्तर पर खिलवाड़ करने व धोखाधड़ी करने पर 19 जनवरी 2026 को मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के तहत ये घटना 23 अगस्त 2024 की है। फिर्यादि हरिचंद मोडकु वैद्य उम्र 50 वर्ष निवासी चाँदोरी(खुर्द) तहसील तिरोडा जिला गोंदिया के बेटे यश वैद्य को उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी में मंजिरादेवी मेडिकल कॉलेज रिसर्च सेंटर में BAMS में एडमिशन दिलाने हेतु आरोपी फागुलाल शिवाजी भगत उम्र 53 साल एवं आशीष फागुलाल भगत उम्र 24 साल निवासी बाघोली तहसील तिरोडा ने फिर्यादि से 5 लाख रुपये की मांग की।
बेटे के एडमिशन को लेकर फिर्यादि ने आरोपी क्र 2 के मोबाइल में अपने मोबाईल के फोन-पे द्वारा 1 माह में 8 किस्तो में 5 लाख रुपये की रकम प्रदान की। रकम देने के बाद भी जब एडमिशन नहीं हुआ तो फिर्यादि ने एडमिशन को लेकर पूछताछ व रकम वापस की मांग की। परंतु आरोपियों ने हवाहवाई बातें कर 5 लाख की धोखाधड़ी की।
इस मामले पर तिरोडा पुलिस ने धारा 318(2),3(5) भा.न्या. संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
