गृह राज्यमंत्री भोयर को भाजयुमो का पत्र, कहा- सर, “गोंदिया भयावह नशे की चपेट में,” नकेल कसकर युवाओं को बर्बाद होने से बचाये

195 Views

 

गोंदिया। 17 जनवरी
महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री एवं जिले के संपर्क मंत्री पंकज भोयर के गोंदिया आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भेंट कर युवाओं में बढ़ती नशे की लत और उससे बर्बाद होते जीवन पर चिंता व्यक्त इसपर नकेल कसने की गुहार लगाई।

युवामोर्चा जिलाध्यक्ष रोहित अग्रवाल एवं भाजयुमो शिष्टमंडल ने गृह राज्यमंत्री पंकज भोयर से भेंट कर एवं निवेदन देकर गोंदिया जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई।

रोहित अग्रवाल ने कहा, गोंदिया जिले में ड्रग्स, गांजा, अफीम, नकली शराब, नशीली दवाओं के अवैध कारोबार ने युवाओं को जकड़ रखा है। नशे की चपेट में आ रहे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। ये स्थिति विकराल और चिंताजनक बनी हुई है।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने कहा, नशे की चपेट में आने से गोंदिया जिले में कानून व्यवस्था के साथ ही सामाजिक ढांचा भी भय, दहशत में है। नशे से ही आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। युवाओ में चोरी, मारपीट, जुआ, जबरन वसूली जैसे अपराध पनप रहे है। परिवार टूट रहे है, समाज में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, नशे का कारोबार इतना बढ़ गया है कि, ये अब विद्यालय और कॉलेज के छात्रों को भी चपेट में ले रहा है। कुछ इलाकों में नशा-बिक्री “संगठित तरीके” से होने की शिकायतें सामने आ रही हैं।

रोहित अग्रवाल ने इस पर कड़ी कार्रवाई के तहत गृहराज्यमंत्री श्री पंकज भोयर से गोंदिया जिले में एक विशेष “एंटी-ड्रग्स ड्राइव” तत्काल शुरू करने की मांग की, वही जिले में सक्रिय नशा-तस्करी, अवैध शराब निर्माण व बिक्री में शामिल तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने, पुलिस, प्रशासन तथा स्थानीय सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर युवाओं को जागरूक करने हेतु जनजागृती अभियान चलाने, स्कूल-कॉलेज स्तर पर “नशा-मुक्ति कार्यशालाएं व काउंसलिंग” आयोजित करने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित कुर्की, छापेमारी, निगरानी करवाई हेतु कड़े निर्देश देने की मांग की।

Related posts