पालकमंत्री पाटिल ने कहा, प्रफुल्ल पटेल के गृह जिले का पालकमंत्री बनना मेरा सौभाग्य..

174 Views
गोंदिया। आज गोंदिया जिले के पालकमंत्री श्री बाबासाहेब पाटिल की उपस्थिति में राकांपा भवन, रेलटोली कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर पालकमंत्री बाबासाहेब पाटील कार्यकर्ताओं से प्राप्त ज्ञापनों और समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा- श्री प्रफुल्ल पटेल के गृह जिले के पालकमंत्री का पद प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके मार्गदर्शन में मैं जिले की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास करूँगा।
बैठक में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, विधायक श्री राजकुमार बडोले, जिला अध्यक्ष श्री प्रेमकुमार राहंगडाले सहित जिले के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts