285 Views
गोरेगांव. 26 जुलाई
पिछले रातभर से जारी मूसलाधार बारिश के चलते जहां नदी नाले उफान पर है वही नगर पंचायत गोरेगांव में भी इस बारिश ने तबाही मचा दी। गोरेगांव के श्रीरामपुर वार्ड क्रमांक 1 में भारी बारिश के कारण अनेक जगहों पर जलभराव हो गया। इसकी खबर लगते ही नगर पंचायत गोरेगांव के पूर्व नगराध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार ने तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया।

पूर्व नगराध्यक्ष बारेवार ने स्थिति की गंभीरता का तत्काल संज्ञान लेते हुए राहत के तौर पर एक जेसीबी उपलब्ध कराई तथा नगर पंचायत कर्मचारियों को सभी आवश्यक तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए।
स्थानीय निवासियों से सीधे संवाद करके, उनकी समस्याओं को समझकर, तथा घरों से पानी निकालने के लिए समय पर हस्तक्षेप करके बड़ी क्षति को टाला गया।

इस निरीक्षण के दौरान रवेन्द्र बिसेन, विकास बारेवार, बिलखराम कटरे, मालिकराम कटरे, मुकेश खरोले, दीपक रहांगडाले, आकाश कटरे, ओम पारिसे के साथ ही अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।