राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल कल गोंदिया में, रामनगर बंगले में होगी बैठकें…

1,375 Views
गोंदिया। 15 जून
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल कल 16 जून को गोंदिया आ रहे है। उनका दौरा कार्यक्रम सिर्फ गोंदिया में उनके रामनगर स्थित निवास पर रखा गया है। यहां वे सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक भेंट और बैठक हेतु उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 1 बजे के बाद वे भंडारा जिले के लिए रवाना होंगे। यहां पवनी तहसील के नवेगांव/गोसे स्थित राजेश पेट्रोलियम में शाम 6.30 बजे भेंट देकर शाम 7 बजे पवनी में ही टोमेश्वर पँचभाई के यहां भेंट देंगे।

Related posts