ग्राम सावरी की सुंदरता में लगे चार चांद, I Love सावरी एक्रेलिक बोर्ड से जगमगाया प्रवेश द्वार..

1,322 Views

 

गोंदिया: देश के नेता प्रफुलभाई पटेल एवं भू पु विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में पुजा अखिलेश सेठ सदस्य जिला परिषद कुड़वा के 15वे वित्त आयोग निधि अंतर्गत एवं सौ सरला लिकेश चिखलोंडे के विशेष आग्रह पर ग्राम सावरी गोंदिया के प्रवेश द्वार पर i love sawri में एक्रेलिक बोर्ड का उदघाटन सौ पुजा अखिलेश सेठ के हस्ते किया गया।

इस अवसर पर सौ सरला लिकेश चिखलोंडे पंचायत समिती सदस्य सावरी, कीर्ति पवन पटले, सौ आरती नरेंद्र चिखलोंडे सरपंच, सुनीता चिखलोंडे, डॉ रूपलाल चिखलोंडे, चंदन पटले, लिकेश चिखलोंडे, लक्ष्मीचंद चिखलोंडे, आत्माराम पटले, उमाशंकर तूरकर,नरेंद्र चिखलोंडे, संजू कुमार सेंदे राजकुमार लिल्हारे, राजकुमार भगत, प्रदीप ठाकरे सचिव, गौरीशंकर डहाट, जय चिखलोंडे रविन्द्र चिखलोंडे, रूपेश बसेना, mashum चिखलोंडे सुरेश शिहारे उपस्थित थे…

कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार प्रदर्शन लीकेश चिखलोडे ने किया..

Related posts