1,005 Views
चंद्रपुर: बाबा आमटे की पोती, डॉ. शीतल आमटे ने की आत्महत्या, आनंदवन में हुई घटना
प्रतिनिधि।
चंद्रपुर। आनंदवन के महारोगी सेवा समिति सीईओ डॉ. शीतल आमटे ने आत्महत्या कर ली है। वरोरा के उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार डॉ. शीतल ने जहरीले इंजे्क्शन का इस्तेमाल पर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। बता दें कि वे डॉ विकास आमटे की बेटी और बाबा आमटे की पोती थीं। जनवरी 2016 में उन्हें विश्व आर्थिक मंच द्वारा ‘यंग ग्लोबल लीडर 2016’ के रूप में चुना गया था। उनकी अचानक मौत से हर कोई स्तब्ध है।