गोंदिया: धान को 700/- रुपये का बोनस मंजुर कराने पर जनसंवाद बैठक में ग्रामीणो ने माना सांसद पटेल का आभार…

215 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया तालुका राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी की जनसंवाद बैठक गोंदिया तालुका के ग्राम ईर्री व हलबीटोला (खमारी) में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन व पक्ष के प्रमुख पदाधिकारीयो की उपस्थिती में आयोजित की गई । पूर्व विधायक जैन ने उपस्थित ग्रामीणो व कार्यकर्ताओं से परिसर की समस्याओं के विषय पर चर्चा की । सांसद श्री प्रफुल पटेल के प्रयासो से राज्य शासन ने धान उत्पादक किसानो को राहत प्राप्त हो इस हेतु प्रति क्विंटल 700/- रुपये का बोनस मंजुर करने पर सांसद पटेल का बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयो व ग्रामीणो ने आभार माना । पक्ष पदाधिकारीयो से महाविकास आघाडी शासन व्दारा जनहित में लिये गये निर्णयो की जानकारी नागरिको तक पहुंचाने व आगामी जिला परिषद व पंचायत चुनावो के लिये योग्य उम्मीदवारो का चयन हो इस हेतु परिसर के ग्रामीण नागरिको व सामाजिक व्यक्तियो से संपर्क करने का आव्हान बैठक में श्री जैन ने किया ।
बैठक में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जगदीश बहेकार, रामु चुटे, सुरेश कावडे, चैनलाल दमाहे, डाॅ. शिवनकर, सुनिल पटले, तिलक पटले, शैलेश वासनिक, उशा मेश्राम, जियालाल पटले, सहेसराम उपवंशी, एकनाथ वहिले, अक्की अग्रहरी, सौरभ रोकडे, अशोक गौतम, पवन धावडे, कपील बावनथडे, लेखराम लांजेवार, सरस्वती मेश्राम, देवेदं बावनथडे, गुणवंत मेश्राम, पांडुरंग मेश्राम, छनीलाल देशाई, मानकर, रिमेश राऊत, उमेश प्रधान, भरत जमदाळ, राजेश भंडारी, विजय राऊत, केशोराव मस्के, आशिष मेश्राम, भास्कर चित्रिव, घनश्याम जमदाळ, योगराज लाड, लताताई इडपाचे, उत्तरा मौजे, रेखा जमदाळ, राजकुमार गायधने, तिलकचंद पटले, लालचंद चौधरी, शंकर कुरंजेकर, किसन दमाहे, विक्की भालाधरे, राजु सतदेवे, शैलेष मेंढे, चंद्रकुमार बहेकार, शांन्ती बहेकार, राजेंद्र चव्हान, कमल ठकरेले, लक्ष्मण ब्राम्हणकर, चैतराम नागपुरे, मुमेश्वर मेंढे, आदेश चव्हाण, प्रषांत फूलबांधे, सतिश मडावी, उमेंद्र चुटे, महेंद्र बयकास, घतीराम मंडाई, दिपक कोडवते, गणेश दमाहे, चंद्रकुमार सरकरे, जितेंद्र हेमणे, मनोज तरोणे, नरेश दमाहे, जी.एम.बावने, राधेश्याम कोरे, योगेश ब्राम्हणकर, मनोहर पतेहे, मदनलाल शिवनकर, गणेशराम फुंडे , सहेसराम उपवंषी, दिनेष फुंडे, जियालाल पटले, हंसराज गडपायले उपस्थित थे ।
आज की इस बैठक में ग्राम इरी के विजय राऊत, हरिओम नाईक, रंजित उके, प्रल्हाद उके, विशाल पाथोडे, विशाल चित्रिव, भाऊराव कावळे, मुकेश भंडारी, राजेश पाथोडे, अंकुश मेश्राम, आशिष मेश्राम, ग्राम हलबीटोला (खमारी) के दुर्गेश उपवंशी, सुकराम मडावी, हंसराज गडपायले, ओमेंद्र चुटे, मनोज तरोणे, महेंद्र बहेकार, गणेश दमाहे, जितेंद्र हेमने, भैया फूलबांधे, श्रीदेवजी पटले, सतिश मडावी, नरेश दमाहे, छन्नु हेमने, रोहित मडावी, राहुल वरखडे व अन्य ने राष्ट्रवादी काॅंग्रेस में प्रवेश किया । सभी का स्वागत पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व पक्ष पदाधिकारीयो ने किया ।

Related posts