गोंदिया: जनशक्ति ने झूठों को आईना दिखाया, अब तस्वीर बदलने की बारी है – विधायक विनोद अग्रवाल

479 Views

 

जनता का आमदार फिर आपके द्वार, आसोली जिप क्षेत्र में हुई बैठकें..

प्रतिनिधि। गोंदिया

कुछ लोग ऐसे भी है, जो सिर्फ स्वयंभू होकर चुनाव लड़ते है, और सत्ता सुख का ख्वाब बुनकर लालायित होते है। ऐसे लालायित स्वयंभू लोगो को इस क्षेत्र की जनशक्ति ने पिछले चुनाव में ही आईना दिखा दिया है, फिर भी आज वो झूठ का लिबास ओढ़कर विकास की बातें हॉक रहे है। अब तस्वीर बदल गई है। ऐसे लोगों को आगामी जिप. पंस.चुनाव में हर क्षेत्र से लुप्त करने की बारी आ गई। उक्ताशय जनता के विधायक विनोद अग्रवाल ने कही।

श्री अग्रवाल आसोली जिला परिषद क्षेत्र के आसोली, दतोरा, सहित विभिन्न ग्रामों में आयोजित बैठकों में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं को एवं, महिलाओं को संगठन से जोड़ने की बात कही। विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, आगामी समय में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होने जा रहे हैं। हमें इस चुनाव में चाबी संगठन को मजबूती से मैदान में उतारना है। जनशक्ति ने जिस तरह मुझ पर विश्वास कायम कर अन्य पक्षो को ठुकराकर एक निर्दलीय के रूप में स्वीकार किया है, वही जनशक्ति इस चुनाव में दिखाकर मेरे हाथ मजबूत करने का वक्त आ गया है।

उन्होंने कहा, कुछ लोग आज भी विकास के कार्यो में रोड़ा बन अवरोध निर्माण कर रहे है। क्योंकि उन्हें पता है कि, जितने विकास कार्य एक साल में हुए है वो कार्य वो पांच साल में नही कर पाएं। मेरा विश्वास और संकल्प है कि मैं हर स्तर पर विकास के साथ हर व्यक्ति का विकास कर पाऊं। चाहे जितने भी ब्रेकर आये, सत्य पराजित नहीं हो सकता।
हम चाबी संगठन के माध्यम से इस आगामी चुनाव में आपके ही बीच से आपके जनप्रतिनिधित्व हेतु उम्मीदवार उतारेंगे, जो न्याय करने वाला, समस्या सुनने वाला, विकास करने वाला होंगा। जब वे चुनकर आएंगे तो हमारी चाबी डबल स्पीड से अपनी सफलता से बड़े बड़े विकास के ताले खोलेगी, और विकास बड़े स्तर पर दिखाई देंगा।

बैठक में चाबी संगठन के संगठक भाऊराव ऊके, ग्रामीण गोंदिया तालुका अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, धनंजय भाऊ तुरकर, मुनेश रहांगडाले, रामराज खरे, परसराम हुमे, पृथ्वीराजसिंग नागपुरे, कमलेश सोनवाने, अनिल मते, चेताली सिंग नागपुरे, फिरोज बनसोड, रोशन पाथोडे, लखण मेंढे, दिनदयाल गायधणे, सुरेश गजभिये, नटराज शेंडे, राजू ब्राह्मणकर, पप्पूसिंह परिहार, सेवकराम चौधरी, मदन ढेकवार, नारायण पिसे, भैय्यालाल ठाकूर,रंजीत बारलिंगे, योगेश मेंढे, नितेश गडपायले, राजेंद्र चुटे, श्याम महारवाडे, रवी तिवारी, देवराज हुमने, मनोज कावडे और बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts