165 Views
गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों हेतु कल 14 व 15 अगस्त को गोंदिया दौरे पर आ रहे है। उनका दौरा इस प्रकार है।
दि.१४ ऑगष्ट २०२४ बुधवार को सुबह ११ बजे गोंदिया जिल्हाधिकारी कार्यालय में आयोजित जिल्हा नियोजन समिती की बैठक में उपस्थित रहेंगे। दोपहर 1.30 बाजार चौक नवेगाव ता. गोंदिया में कार्यकर्ता बैठक, दोपहर 3.30 बजे मयुर लॉन, कटंगीकला में महिला सम्मेलन में उपस्थिति व महिला पदाधिकारी व कार्यकर्त्यांओं का मार्गदर्शन व संबोधन करेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम में सांसद प्रफुल पटेल के साथ तालुका के वरिष्ठ मान्यवर व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में पक्ष पदाधिकारी व कार्यकर्त्या ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने की अपील राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी ने की है।