19 साल से फरार आरोपी ‘विक्की” आखिरकार गोंदिया पुलिस के शिकंजे में…

1,642 Views

क्राइम रिपोर्टर। 13 अगस्त

गोंदिया। पुलिस महकमे द्वारा निरंतर जारी विभिन थानों में वांछित भगोड़े आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई में आज एक वांछित आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जिले में फरार-वांछित आरोपियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान में जुटी पुलिस ने फरार वांछित आरोपी राजकुमार उर्फ ​​विक्की दीपक बंसोड़ उम्र 39 वर्ष, निवासी गांधी वार्ड, गोंदिया को लगभग 19 वर्षों के बाद 11अगस्त 2024 को भंडारा रोड रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है।

आरोपी के पकड़ के बाद उसे शहर थाने लाया गया जहां से उसे न्यायालय में पेश कर भंडारा जेल में भेज दिया गया।

लगभग 19 वर्षों से फरार आरोपी विक्की उर्फ राजकुमार बंसोड़ पर पुलिस थाना गोंदिया शहर में दर्ज अपराध क्रमांक- 154/2005 धारा 224 के तहत भगोड़ा आरोपी है आरोपी 26 अगस्त 2005 को उपविभागीय अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट गोंदिया के न्यायालय परिसर से फरार हो गया था। 19 साल से गोंदिया शहर की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी…आखिरकार शहर पुलिस के अथक प्रयासों से 19 साल बाद उसे कैद करने में सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक, गोंदिया गोरख भामरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, गोंदिया रोहिणी बनकर मैडम के निर्देशानुसार, गोंदिया सिटी पुलिस स्टेशन के थानेदार किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में पुलिस टीम में राजकुमार बिड़कर, पोशी.  सुरेश चौधरी, कमलेश बोरकर, रमेश कम, राहुल रामटेके, मपोशी सोनाली भालाधरे द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Related posts