यात्रियों को बड़ी राहत: ट्रेनों में अक्टूबर माह से 04 जनरल डिब्बों की होगी सुविधा उपलब्ध..

380 Views

 

10 जुलाई 2024

गोंदिया: रेलवे प्रशासन द्वारा जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना बनाई गई है । इसके अंतर्गतइसी क्रम में अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में आगामी अक्टूबर माह से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है| गाड़ियों में जनरल कोचों की संख्या के बढ़ जाने से द्वितीय श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी राहत मिलेगी । साथ ही जनरल कोचों मे बढ़ रहा अत्यधिक यात्री दबाव भी काफी मात्रा में कम होगा । लंबी दूरी यात्रा करने वाले यात्रीगण सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे ।
*विवरण इस प्रकार है -*
⏩ 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में 26 अक्टूबर 2024 से एवं 13426 सूरत- मालदा टाउन एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩ 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस में 07 दिसंबर 2024 से एवं 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस में 10 दिसंबर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩ 20857 पुरी-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस में 29 नवम्बर 2024 से एवं 20858 साईनगर शिर्डी- पुरी एक्सप्रेस में 01 दिसम्बर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी ।
⏩ 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस में 26 नवम्बर 2024 से एवं 22865 एलटीटी – पुरी एक्सप्रेस में 28 नवम्बर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩ 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस में 27 नवम्बर 2024 से एवं 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस में 30 नवम्बर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩12807 विशाखापटनम – निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस में 19 नवम्बर 2024 से एवं 20808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस में 21 नवम्बर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩ 22847 विशाखापट्टनम– एलटीटी एक्सप्रेस में 24 नवम्बर 2024 से एवं 22848 एलटीटी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस में 26 नवम्बर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩ 17321 वास्कोडिगमा-जसीडीह एक्सप्रेस में 01 नवम्बर 2024 से एवं 17322 जसीडीह-वास्कोडिगमा एक्सप्रेस में 04 नवम्बर 2024 से 05 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस में 13 नवम्बर 2024 से एवं 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 14 नवम्बर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩ 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 14 नवम्बर 2024 से एवं 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 17 नवम्बर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी।
⏩ 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर 2024 से एवं 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर 2024 से 04 जनरल कोच की सुविधा उपलब्ध होगी ।

Related posts