पूर्व मंत्री डॉ. फुके ने किया लाखनी में मतदान, कहा-देश में पुनः मोदीजी की सरकार लाने “जनता की भागेदारी” एक शुभ संदेश..

886 Views

 

भंडारा। 2024 के पहले चरण के 102 सीटों हेतु आज शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) को 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने जा रहा है। जहां भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील मेंढे चुनाव लड़ रहे है।

पूर्व मंत्री और भंडारा-गोंदिया विधान परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. परिणय फुके ने आज 18वीं लोकसभा के आम चुनाव हेतु भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के लाखनी स्थित समर्थ विद्यालय व विज्ञान ज्युनियर कॉलेज में मतदान किया।

इस दौरान डॉ. परिणय फुके ने कहा, “जनता की भागेदारी एक शुभ संदेश है, जनता की भागेदारी ज्यादा देखने को मिल रही है. लगता है जनता खुश हैं, मोदी जी की योजनाओं से विकास का जो मौका मिला है उसकी वजह से जनता की भागेदारी बढ़ी है”.

 

उन्होंने आगे कहा, “नई पीढियों को रोजगार चाहिए, मजदूरों के इनकम बढ़ाने का काम भी मोदी जी ने किया है, किसान, युवा, मजदूरों को साथ लेकर मोदी जी ने देश के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया है”।

Related posts