प्रखर विदर्भवादी एड. वीरेंद्र जायसवाल को विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने जाहिर किया समर्थन..

588 Views

 

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की कोर कमिटी की बैठक में पांच लोस उम्मीदवारों को जाहिर समर्थन..

नागपुर। 2 अप्रैल
विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने वर्तमान में लोकसभा चुनाव में पूर्व विदर्भ से चुनाव लड़ रहे विदर्भवादी नेताओ को अपना जाहिर समर्थन घोषित किया है।

आज नागपुर में हुई विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की कोर कमेटी बैठक वरिष्ठ अर्थशास्त्री व विशेषज्ञ कोर कमेटी सदस्य डॉ. श्रीनिवास खांदेवाले की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व आमदार एड. वामनराव चटप, देशोन्नती के मुख्य संपादक प्रकाशभाऊ पोहरे, विराआंस के पूर्व विदर्भ के अध्यक्ष अरुण केदार, युवा आघाडी के अध्यक्ष मुकेश मासुरकर, सहित बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला समन्यवक, महिला अध्यक्ष, युवा आघाडी अध्यक्ष की उपस्थिति रही।

बैठक में निर्णय लिया गया कि, पृथक विदर्भ की मांग को लेकर, पृथक विदर्भ के मुद्दे को लेकर सदैव विदर्भ की आवाज उठाने वाले, समर्थन देने वाले विदर्भवादीयों को संसद में भेजना जरूरी हो गया है। हम विदर्भवादीयों को संसद में भेजने का प्रयास कर पृथक विदर्भ की आवाज को संसद में उठाने का कार्य करेंगे।

इस निर्णय पर सभी ने अपनी सहमति दर्शायी तथा पूर्व विदर्भ के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपना जाहिर समर्थन घोषित किया।

इस जाहिर समर्थन में भंडारा-गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, दैनिक कशिश के संपादक तथा वरिष्ठ व दिग्गज विदर्भवादी नेता एड. वीरेंद्र जायसवाल को अपना समर्थन जारी कर सभी विदर्भवादीयों को श्री जायसवाल को मतदान करने की विनंती की।

भंडारा-गोंदिया से एड वीरेंद्र जायसवाल के अलावा चंद्रपूर-वणी-आर्णी लोकसभा मतदार संघा से जय विदर्भ पार्टी के अधिकृत उमेदवार अशोक राठोड, रामटेक लोकसभा मतदार संघ से भोजराज सरोदे, नागपूर लोकसभा मतदार संघ से विदर्भ निर्माण महामंच के घटक कुणबी बहुजन स्वराज्य पार्टी के अधिकृत उमेदवार सुरज मिश्रा, वर्धा लोकसभा मतदार संघ से विदर्भ निर्माण महामंच के घटक विदर्भ राज्य आघाडी के अधिकृत उमेदवार आशिष इझनकर को जाहिर समर्थन घोषित किया गया।

बैठक में विराआंस के अध्यक्ष तथा माजी आमदार एड. वामनराव चटप, देशोन्नती के मुख्य संपादक प्रकाशभाऊ पोहरे, विराआंस के पूर्व विदर्भ के अध्यक्ष अरुण केदार, युवा आघाडी के अध्यक्ष मुकेश मासुरकर, को.क.सदस्य डॉ. रमेशकुमार गजबे, प्रा. प्रभाकर कोंडबत्तुनवार, डॉ. दिलीप झळके पाटील, सुरेंद्र वाढई, नरेश निमजे, गुलाबराव धांडे, भारतीय मुस्लीम परिषद के जावेद पाशा, एड. सुरेश वानखेडे, कुणबी बहुजन स्वराज्य पार्टी के दत्तात्रय ठाकरे, एड. मृणाल मोरे, सुधा पावडे, नीलिमा सेलुकार, राजेंद्र आगरकर, कृष्णराव भोंगाडे, राजेंद्र सिंह ठाकूर, राजकुमार शेंडे, नसीर जुम्मन शेख, कपिल इद्दे, रमेश नळे, रविकांत अढाऊ महाराज, प्रा. राम बारोटे, गोविंद चव्हाण, मधुसूदन कोवे, सुनील पाटील साबळे, घीसू पाटील खुणे, मुत्ताजी दुर्गे, गणेश शर्मा, रवींद्र भामोडे, ओमप्रकाश शाहू, प्रदीप देशपांडे, अरविंद भोसले, प्रशांत जयकुमार, संजय चौधरी, महेंद्र सातपुते, रत्नाकर जगताप सहित अन्य पदाधिकारी व नेता उपस्थित रहे।

Related posts