306 Views
गोंदिया। 20 दिसंबर
गोंदिया। अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर भव्य नेत्र जांच शिविर का आयोजन हेल्पिंग हैंड्स क्लिनिक व सहयोग हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हेल्पिंग हैंड्स फ्री क्लिनिक में 19 दिसंबर को संपन्न हुआ।
इस शिविर में मुफ्त में सहयोग हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञों द्वारा आये हुए लोगो की आंखों की जांच कर लाभ प्रदान किया गया।
इस नेत्र जांच शिविर में प्रमुख अथिति के रूप में गोंदिया ग्रामीण के तहसीलदार शमशेर खां पठान, सहयोग ग्रुप के संचालक जयेश रमादे सर, अप्पर तहसीलदार सोनवाने सर, पंकजभाऊ यादव, नायब तहसीलदार एम एस चौरे, नानू मुदलियार, सरफराज गोडिल आदि , प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन परवेज़ जाफर बेग मिर्जा, तथा आभार प्रदर्शन नजीर शेख ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अफरोज शेख, आबिद शेख सर, शाहिद भाई अंसारी, सोनू शेख, शामिन शेख, मोंटी भाई, अज्जु भाई, मैनू भाई चौहान, जावेद भाई कुरैशी, शाहरूख खा पठान व अन्य ने सहयोग किया।