गोंदिया: रेल्वे पैदल पुल यातायात के लिए शुरू करे – विधायक विनोद अग्रवाल ने की डीआरएम से मांग

203 Views

प्रतिनिधि / गोंदिया
राजलक्ष्मी चौक से मुख्य द्वार तक का रेल्वे पैदल पुल पिछले 22 मार्च मार्च से लगे देशव्यापी लॉक डाउन के चलते बंद किया गया। जिससे यातायात में दिक्कतें निर्माण हो रही थी। लोगो की 200 मीटर के अंतर के लिए घूम के 2 से 3 किलोमीटर का अंतर तय करना पड़ रहा है। इससे स्थानिक सामान्य नागरिक त्रस्त हो गए है। इस समस्या की जानकारी विधायक विनोद अग्रवाल इन्हें मिलते ही उनोन्हे इस विषय को संज्ञान में लेते हुए रेल्वे विभाग के विभागीय रेल व्यवस्थापक इन्हें पत्र लिखकर पुल को सामान्य जनता के लिए सुरु करने की मांग की।


अनलॉक 5 के नुसार देशभर में अनेक सार्वजनिक ठिकानों को सामान्य रूप से सुरु करने का निर्णय सरकार के माध्यम से लिया गया है। जिसके चलते गोंदिया रेल्वे स्टेशन से कुछ ट्रेने भी सुरु की गई है। लेकिन स्टेशन के अंदर और बाहर जाने के लिए मुख्य द्वार के अलावा दूसरा रास्तेका इस्तेमाल करना वर्जित किया गया है। इस बात का भी जिक्र करते हुए बाहरी तरफ से पैदल पुल को अंत से खोलकर स्टेशन के अंदर जाने के रास्ते बंद करने का भी सुझाव विधायक विनोद अग्रवाल इनोने देते हुए पैदल पुल को स्थानिक नागरिको के लिए सुरु करने की मांग की है।

Related posts