GONDIA: रेल इंजिन के टॉवर वैगन शेड में जाते हुए हुआ हादसा, इंजिन के टकराने से शेड की दीवार गिरी..

747 Views प्रतिनिधि। गोंदिया। आज सुबह के दौरान एक बड़ी दुर्घटना में रेल इंजिन की क्षति होने से बच गई। गोंदिया रेलवे के इंजिन देखरेख टॉवर शेड में इंजिन के जाते समय ये हादसा हुआ। बताया गया कि आज सुबह 9 बजे के दरम्यान लोको पायलट द्वारा इंजिन को टॉवर वैगन शेड में दाखिल किया जा रहा था। इस दौरान इंजिन थोड़ा आगे चले जाने से शेड के पीछे के हिस्से की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटी। जिस…

Read More