सामाजिक कार्यकर्ता संजीव रॉय के प्रयासों से प्रभाग 5 के सैकड़ो नागरिकों को बड़ी राहत, जगह आरक्षण मुक्त करने का मार्ग प्रशस्त..

394 Views

 

पुलिस विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अब नगर परिषद का प्रस्ताव पहुँचा मंत्रालय स्तर पर..

प्रतिनिधि। 22 मई

गोंदिया। प्रभाग क्रमांक 5 के बसंत नगर स्थित गट क्रमांक 100 की आरक्षित जगह का मामला अब आरक्षणमुक्त के प्रशस्ति मार्ग पर है। सामाजिक कार्यकर्ता संजीव रॉय के निरंतर प्रयासों से अब जगह को आरक्षण मुक्त करने का प्रस्ताव मंत्रालय के नगर विकास विभाग को भेजे जाने की जानकारी संजीव रॉय ने दी है।

गौर हो कि प्रभाग क्र 5 के बसंत नगर में गट क्रमांक 100 अंतर्गत 2.90 हे. आर जमीन आरक्षण क्र. एन/62 पुलिस स्टेशन व क्वाटर्स हेतु आरक्षित थी। इस जमीन के आरक्षित होने पर इसका भूसंपादन अधिकार पुलिस विभाग को था। परंतु इस जगह में कुल 75 फीसदी जगह पर नागरिको के कच्चे-पक्के मकान बने हुए है जहा वे निवास करते है। जगह आरक्षित होने के चलते वहां निवास कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर सैकड़ो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है।

इस मामले को लेकर प्रभाग क्रमांक 5 के युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजीव रॉय ने प्रभाग वासियों के मामलों का संज्ञान लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल्ल पटेल से भेंट कर इसके समाधान कर नागरिकों को राहत देने की बात की थी। तब इस मामले पर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर गट क्र.100 की 2.90 हे. आरक्षित जगह में से 0.40 आर जगह छोड़कर ना हरकत प्रमाण पत्र देने की मांग की गई थी।

इस पत्र का संज्ञान लेकर पुलिस विभाग ने 1 जुलाई 2021 को उक्त आरक्षण हटाने व जगह निवासी क्षेत्र में समाविष्ट करने पत्र जारी कर नाहरकत प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान की थी।

इसके साथ ही बसंत नगर/मरारटोली की गट क्र 100 अंतर्गत उक्त आरक्षित जगह से आरक्षण हटाकर उसे निवासी क्षेत्र में समाविष्ट करने नगर परिषद की आमसभा में प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव पर तेजगति लाने सामाजिक कार्यकर्ता संजीव रॉय निरंतर प्रयासरत थे। अब ये प्रस्ताव मंत्रालय के नगर विकास विभाग को नगर परिषद द्वारा भेजा गया है, जहा से हरी झंडी मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

संजीव रॉय के इस अथक प्रयासों के चलते आज बसंत नगर के सैकड़ों रहिवासी नागरिको में खुशी की लहर है। उनके निरंतर संघर्ष से उक्त जगह आरक्षणमुक्त होने की राह पर है।

इस आरक्षित जगह के नागरिकों के निवासी हेतु समाविष्ट होने के प्रशासकीय स्तर कार्रवाई पर बंसत नगर/मरारटोली, प्रभाग क्र. 5 के संगीता पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, संतकला रूपचंद मारवाडे, निर्मला शेंडे, रेखा बावने, यशोदा पाचे, उमाबाई पाचे, रामवती माने, श्यामराव पाचे, आनंदराव पाचे, राजाराम शिवनकर, दिवाकर शिवनकर, ज्ञानीराम मेश्राम, डोडू पाचे, कमलाबाई महेश चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने खुशी जाहिर कर सामाजिक युवा कार्यकर्ता संजीव राय (सोनू) का आभार व अभिनंदन किया।

Related posts