गोंदिया: महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) के दुरुपयोग व तानाशाहीपूर्ण रवैये के निषेधार्थ एनसीपी का कड़ा रुख..

277 Views

गोंदिया जिला राकांपा ने कलेक्टर को सौंपा निवेदन..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज 22 मई को गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल पर ईडी द्वारा तानाशाही पूर्ण तरीके से की जा रही जांच के निषेधार्थ सांसद प्रफुल्ल पटेल, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में गोंदिया जिला राकांपा की ओर से जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर के नेतृत्व में आज गोंदिया जिलाधिकारी को एक निवेदन देकर अपना विरोध प्रकट किया।
एनसीपी ने कहा- राज्य में सत्ता पक्ष, विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी, सीबीआई, एनआईबी आदि केंद्रीय व्यवस्था का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टी और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। इस मौके पर कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय व्यवस्था के दुरुपयोग का विरोध किया।
इस विरोध व निवेदन देने के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, यशवंत गणवीर, अशोक सहारे, पूजा सेठ, केतन तुरकर, नीरज उपवंशी, माधुरी नासरे, विनीत सहारे, अखिलेश सेठ, किरण पारधी, हरिराम आसवाणी, नागरतन बनसोड, नागो बनसोड, राज शुक्ला, हरबक्ष गुरणानी, नरहरप्रसाद मस्करे, सुनिल पटले, शैलेश वासनिक, रमेश कुरील, राजु येडे, रौनक ठाकूर, कपिल बावनथडे, कान्हा बघेले, मंगेश रंगारी, कुनाल बावनथडे, नरेंद्र बेलगे आदि बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts