सांसद प्रफुल पटेल 20 को गोंदिया व 21 को भंडारा जिले में, भेंट व कार्यक्रम रहेंगे उपस्थित..

704 Views

गोंदिया शहर में कुछ दिग्गज नेताओं का सांसद पटेल के हस्ते हो सकता हैं राष्ट्रवादी में प्रवेश..!!

प्रतिनिधि।
भंडारा/ गोदिया : सांसद प्रफुल पटेल 20 व 21 जुन को भंडारा व गोंदिया जिले में आयोजित विविध भेंट व अन्य कार्यकमों में उपस्थिती हेतू आ रहे है।
  सांसद श्री पटेल 20 जुन 2021 रविवार को सुबह 11 बजे गोंदिया शहर के टी.बी.टोली में श्री संदीप पटले का निवास, सुबह 11.30 बजे -सेजगांव, ता.गोदिया स्व.अशोक डोगरे का निवास, दोप.12 बजे।दवनिवाडा, ता.गोदिया श्री घनश्याम मस्करे का निवास, दोप. 12.30 बजे गंगाझरी – स्व.धरमसिंग नागभिरे का निवास,दोप. 1 बजे किडंगीपार श्री कबीर आश्रम, दोप. 3 बजे ननसरी, ता.आमगांव श्री राजेश भक्तवत्ती का निवास स्थान, शाम ५ बजे श्री राजेश कापसे का निवास, शास्त्री वार्ड, शाम 5.17 बजे राजा शाबीर पठान का निवास स्थान, शाम 5.30 बजे -श्री जग्गू रामटेककर कॉम्प्लेक्स, गोल्ड सिनेमा के सामने, शाम 6 बजे श्री अहमदभाई के निवास स्थान, प्रोगेसिव्ह स्कूल के सामने दो हाथी मंदीर के पास, शाम 6.30 बजे पी.पी. कॉलेज हॉल, श्रीनगर, शाम 7 बजे श्री जूनेद शेख सूर्याटोला रोड ,पानी टंकी के पास, शाम 7.30 बजे श्री गोपलानी कॉम्लेक्स का हॉल रामनगर में उपस्थित रहेंगे।
   सांसद पटेल २१ जुन २०२१ सोमवार को सुबह 11.30 बजे श्री सुरेश बोरकर का निवास स्थान, सेंदुरवाफा, सुबह ११.३० बजे एम.बी.पटेल कॉलेज, साकोली, दोप. 0१.०० बजे श्री अन्ना सोनकुसरे का निवास, लहरीबाबा मठ के पास, दोप १.३० बजे श्रीमती रानी घावले का.निवास सिव्हील वार्ड, दोप.02.00 बजे श्री प्रविण भांडारकर का निवास स्थान, तलाब वार्ड, लाखनी स्थान, दोप, 0२.४५ बजे एड. शफी लधानी का निवास, दोप 2.45 बजे -श्री गफ्फार अकबानी का निवास स्थान, बस स्टॉफ के सामने, दोप. 0३.00 बजे -संताजी मंगल कार्यालय , दोप. ०३.४९ बजे -स्व.राजेश फेंडारकर का निवास स्थान,समर्थ नगर, शाम 04.00बजे स्व. फाल्गुन वाघाये का निवास केसलवाडा(वाघ), भंडारा तालुका मे शाम ०४.३० बजे – श्री जुगल भोगाडे का निवास स्थान (शुकवारी वार्ड)भंडारा, शाम ০४.४५ बजे -श्रीमती जुमाला बोरकर का निवास स्थान, शाम 0५.00 बजे -वैनगंगा नागरी सहकारी पत संस्था इमारत का उदघाटन पांडे महल के पिछे, तिलक वार्ड, शाम 0५.१५ बजे -स्व. बंडु शेंडे का निवास, मुजबी सहित अन्य कार्यक्रमों में भी उपस्थित रहेंगे।

Related posts