गोंदिया: नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा विस्फोटक सहित, 500 के पुराने 4 लाख 40 के नोट बरामद..

1,537 Views

 

केशोरी थाना क्षेत्र के उमरपायली-जुनेवानी रोड के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में हुई सर्चिंग कार्रवाई..

रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के केशोरी थाना क्षेत्र के उमरपायली-जुनेवानी रोड के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई कर नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले के इरादे से छुपाकर रखा गया जानलेवा विस्फोटक सहित एक पुरानी भरमार बंदूक बरामद की है। साथ ही पुलिस को लाखो पुराने चलन के 500 रुपये के नोट बरामद हुए है।
   पुलिस अधीक्षक गोंदिया विश्व पानसरे के अनुसार एक गोपनीय खबर मिली थी कि, उमरपायली, जुनेवाणी रोड से सटे पहाड़ी जंगल क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमले के इरादे से विस्फोटक छुपाकर रखा गया है। इस खबर की पुख्ता जांच हेतु पुलिस अधीक्षक पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, एसडीपीओ देवरी जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में सी-60 कमांडो पथक नवेगांवबांध, केशोरी पुलिस, श्वान पथक, बीडीडीएस टीम ने बताई पहाड़ी जगह का सावधानीपूर्वक मुआयना किया।
   सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को झाड़ियों के बीच बड़े दो पत्थर के नीचे एक प्लास्टिक का ड्रम दिखाई दिया। ड्रम में संदेहास्पद वस्तु दिखाई दी। बीडीडीएस टीम एवं श्वान पथक ने सावधानी पूर्वक उसकी जांच कर सामान को बाहर निकाला।
  जो विस्फोटक बरामद हुआ उसमें, लाल रंग की इलेक्ट्रिक वायर, स्वीच बटन, गंधक 10 ग्राम (कारपेट), कपुरवड़ी, एक पुरानी एक बोर की भरमार बंदूक, युरिया खाद, निरमा पाउडर सहित चलन से बाहर 4 लाख 40 हजार के पुराने 500 के नोट बरामद हुए जिसे जब्त किया गया।
   पुलिस ने विस्फोटक जब्त कर इस मामले पर केशोरी थाने में भादवि की धारा 307, सह कलम 17,18, 20, 23 यूएपीए, सह कलम 4, 5, भारतीय स्फोटक पदार्थ कानून, सह कलम 3/25 भारतीय हथियार कानून के तहत नक्सलियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया। आगे की जांच एसडीपीओ देवरी नालकुल द्वारा की जा रही हैं।
   इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, एसडीपीओ जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में केशोरी थानेदार संदीप इंगले, पुउपनि मुंडे व अमलदार, पुउपनि नागरे, सी-60 कमांडो पथक, बीडीडीएस पथक, अधिकारी ब कर्मचारीयों ने अंजाम दिया।

Related posts