भंडारा: धान के बोनस का काम किसानो के हित में बडा निर्णय – सांसद प्रफुल पटेल

185 Views

 

पवनी क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय सावरबांधे तथा लाखनी नगर पंचायत की पूर्व सभापती श्रीमती सुरेखा निर्वाण ने अपने सहयोगीयो के साथ किया राष्ट्रवादी काॅंग्रेस में प्रवेश..

प्रतिनिधि।

भंडारा। जिल्हा राष्ट्रवादी काॅंग्रेस के प्रमुख पदाधिकारीयो की बैठक आज भंडारा में सांसद श्री प्रफुल पटेल की उपस्थिती में वी.के.होटल हाॅल में संपन्न हुई । बैठक में पक्ष के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे । सांसद प्रफुल पटेल के माध्यम से राज्य शासन व्दारा धान को 700/- प्रति क्विंटल बोनस की मंजुरी प्राप्त होने पर सांसद पटेल का बैठक में आभार माना गया । सांसद पटेल ने कहा कि भंडारा -गोंदिया जिले के संपूर्ण विकास के लिये वे कटिबध्द है । जिले में बडी बडी बाते करने वाले तो बहुत है परंतु हम सिर्फ बाते कर बडी बडी घोषणाएं नहीं करते, प्रत्यक्ष में कार्य करके दिखाते है । हमने धान उत्पादक किसानो को बोनस मंजुर कराने का आश्वशन दिया था, जिसकी हमने पूर्तता की है ।

सभी पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं ने मिलकर घर घर तक राष्ट्रवादी के कार्यो की चर्चा पहुंचाना चाहिए । आज सिंचन, शिक्षा व कृषि के क्षेत्र में केवल राष्ट्रवादी काॅग्रेस के माध्यम से कार्य हुए है और धान के बोनस का काम किसानो के हित में बडा निर्णय है । शासन व्दारा धान को बोनस देने की मंजुरी मिलने से अंदाजन 1400 करोड रुपये की राशी बोनस के रुप में वितरीत की जायेगी । हमें आगे भी बहुत काम करना है इसलिये जिला परिषद ,पंचायत समिती व नगर पंचायत के चुनावो में राष्ट्रवादी काॅंग्रेस के लिए जनता से आशीर्वाद मांगे । सांसद पटेल ने पदवीधर मतदार संघ के चुनाव में महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार एड. अभिजित गोविंदराव वंजारी के चुनाव में पक्ष के सभी पदाधिकारीयो ने एकजुटता से कार्य करने का आव्हान भी किया ।

आज की इस बैठक में पवनी क्षेत्र के पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय सावरबांधे तथा लाखनी नगर पंचायत की पूर्व सभापती श्रीमती सुरेखा निर्वाण ने अपने सहयोगीयो के साथ सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया । सांसद पटेल ने सभी का स्वागत किया ।

आज आयोजित इस बैठक में सांसद पटेल के साथ प्रमुखता से आमदार राजु कोरेमोरे, जिलाध्यक्ष नानाभाऊ पंचबुध्दे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, पूर्व राज्यमंत्री विलासराव श्रृंगारपवार, पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, धनंजय दलाल, लोमेश वैध, नरेंद्र झंझाड, देवचंद ठाकरे, रामलाल चैधरी, जयंत वैरागडे, परवेज पटेल, नंदुभाऊ कुर्झेकर, यशवंत सोनकुसरे, राजु माटे, अभिषेक कोरेमोरे, डाॅ.विकास गभने, वासु बांते, दामाजी खंडाईत, तोमेश्वर पंचभाई, महेंद्र गडकरी, स्वप्नील नशीने, बालु चुन्ने, मुकेश बावनकर, डाॅ. जगदीश निम्बार्ते, डाॅ. रविन्द्र वानखेडे, सरोज भुरे, रिता हलमारे,शैलेश मयुर, राजु पटेल, पमा ठाकुर, निशीकांत पेठे, हेमंत महाकाळकर, जयेश संघानी, अंगराज समरीत, सरिता मदनकर, नेहा शेंडे , ज्योती खवास, किरण अतकरी, प्रभाकर सपाटे, निलीमा गाढवे, मनोरथा जांभुळे, शहजादाभाई, श्रीधर हटवार, आरजु मेश्राम, अतुल परशुरामकर, उमेश ठाकरे, राहुल निर्वाण आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related posts