गोंदिया: काटी क्षेत्र के दमदार सामाजिक कार्यकर्ताओं का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश

609 Views

 

प्रतिनिधि ।
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में विश्वाश प्रकट कर गोंदिया तहसील के अनेक क्षेत्रो से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में उनके हस्ते प्रवेश किया।
     इसी क्रम में आज 4 नवम्बर को काटी परिसर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता झनक शहारे और कैमुशभाई शेख ने पूर्व विधायक  राजेंद्र जैन की उपस्थिती में गोंदिया में राष्ट्रवादी काॅंग्रेस में प्रवेश किया।
      पूर्व विधायक श्री जैन ने श्री शहारे व शेख का पार्टी का दुपट्टा पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर  तालुका अध्यक्ष कुंदन कटारे, तालुका महिला अध्यक्षा रजनीताई गौतम, गोंदिया जिला विद्यार्थी रा.का. अध्यक्ष केतन तुरकर, रमेश गौतम, सुनिल पटले, कालु चौहान, गंगाराम कापसे, सतीश कोल्हे व अन्य उपस्थित थे ।

Related posts