तिरोड़ा: तहसील कार्यालय के पास अर्जनवीस का काम कर रहे शेषराव मरघडे की आकस्मिक मृत्यु…

686 Views
तिरोड़ा: (7अगस्त) – शेषराव मरगड़े (38), निवासी खोपड़ा तहसील तिरोड़ा (38) जो तहसील कार्यालय तिरोड़ा के सामने अर्जनवीस के रूप में काम करते हैं। उनकी आज दोपहर 2 बजे अचानक मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अर्जनवीस का काम करते हुए तहसील कार्यालय के सामने बैठा था तभी अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से बीमार थे।

Related posts