गोंदिया सहित विदर्भ के 6 जिलों में येलो अलर्ट, पांच दिनों तक जारी रहेगी बारिश..

801 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आसमानी बादलों के घेराव के साथ बारिश के हल्के व मध्यम स्वरूप को देखते हुए प्रादेशिक मौसम केंद्र, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने विदर्भ के पांच जिलों, गोंदिया, नागपुर, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर एव गडचिरोली में येलो अलर्ट जारी किया है।

8 जुलाई से 12 जुलाई तक इन पांच दिनों में गरज, चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

धान उत्पादक गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर व गडचिरोली के किसानों के लिए ये खुशी की खबर है। बारिश के निरन्तर संकेत मिलने से खेतों में खेती कार्य जारी हो गए है।

बारिश के जारी रहने से भंडारा और गोंदिया जिले के जलाशयों की बात करें तो वर्तमान में पुजारीटोला जलाशय में 87.10% (गेट सुरु-4), बावनथडी – (28.09%), कारधा नदी लेवल – 243.42 मी. खतरे से कम, संजय सरोवर (मध्यप्रदेश)(29.67%), गोसेखुर्द – (48.71%) धापेवाडा – गेट सुरु- 07 (37.20%) की स्थिति पर है।

Related posts