SP पिंगळे के नेतृत्व में पुलिस टीम की दबिश: शराब अड्डों का हॉटस्पॉट बन रहे तिरोड़ा की इंदिराटोली में लाखों का माल बरामद..

370 Views

13 लाख 36 हजार रु.मोहाफुल शराब का माल जब्त व नष्ट..

क्राइम रिपोर्टर। 8 जुलाई
गोंदिया। पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में तिरोड़ा शहर के संत रविदास वार्ड के शराब अड्डों का हॉटस्पॉट बन रहे इंदिराटोली में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपये का सामान नष्ट किया। इस कार्रवाई को तिरोड़ा पुलिस, आबकारी विभाग एवं नगर परिषद प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से की गई ।
  इस संबंध में खबर मिली कि  गोंदिया जिले के थाना तिरोड़ा के संत रविदास वार्ड के इंदिरटोली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मोहाफुल हाथभट्टी शराब का निर्माण एवं बिक्री हो रही है तथा उत्पादन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इस मामले को लेकर इंदिरा टोली में अवैध शराब और उक्त क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को हो रही परेशानी, अशांति के कारण क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
अवैध शराब निर्माताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार की जा रही छापेमारी के बावजूद भी अवैध शराब निर्माताओं में कोई बदलाव नहीं होने से बढ़ती आपराधिक प्रवृत्ति और उनके द्वारा किये जा रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाये, ऐसा निर्देश पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे ने दिया था.
एसपी निखिल पिंगले और अधीक्षक, राज्य उत्पाद शुल्क, संभाग भंडारा-गोंदिया ने उक्त क्षेत्र में जो जिले का हॉटस्पॉट बन रहा था, सभी अवैध शराब निर्माण व्यवसाय के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
 पुलिस अधीक्षक गोंदिया निखिल पिंगले, अधीक्षक राज्य उत्पाद शुल्क विभाग, गोंदिया श्री. मनोहर अन्शुले, प्राचार्य श्री. परिहार नगर परिषद प्रशासन तिरोड़ा, एसडीपीओ तिरोड़ा प्रमोद मडामे, स्थानिक अपराध टीम के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबदे, पीआई देवीदास कठाड़े के नेतृत्व में 07 जुलाई 2023 को सुबह 08.30 बजे संत रविदास वार्ड, इंदिरा टोली तिरोड़ा में अवैध मोहफुला हाथभट्टी शराब निर्माण स्थलों पर छापेमारी की गई.
कार्रवाई के बीच अवैध शराब निर्माण के अड्डे को ध्वस्त कर मोहाफुल केमिकल से भरे 350 से 400 प्लास्टिक बैग, प्रत्येक में लगभग 40 किलोग्राम, मोहाफुल केमिकल 13,360 किलोग्राम कुल 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 13,लाख 36 हजार रुपये का मुद्देमाल जब्त कर सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ताकि दोबारा शराब का निर्माण न किया जा सकें।
पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 10 लोगों पर  छापेमारी कर थाना तिरोड़ा में 2 मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, छापेमारी को लेकर उत्पाद विभाग ने अलग-अलग कार्रवाई की।
 इस कार्यवाही में शराब बनाने एवं बेचने का व्यवसाय करने वाले अभियुक्तों में कलीम गफूर खा पठान उम्र 36 वर्ष, तौशीफ सलीम खा पठान उम्र 30 वर्ष, अमीन सफी शेख पठान उम्र 36 वर्ष, साबिर रहीम खा पठान उम्र 57 वर्ष, अकील रहीम खा पठान उम्र 58 वर्ष, दिलीप घनश्याम बरियेकर उम्र 35 वर्ष, संजय अशोक बरियेकर उम्र 45 वर्ष, महिला.. कनौजे, महिला.. खरोले, महिला.. बरियेकर का समावेश है।
इन 10 लोगों के खिलाफ तिरोड़ा थाने में महाराष्ट्र शराब अधिनियम की धारा 65 (एफ), 83 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
इस कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थीति व मार्गदर्शनात में एलसीबी टीम के पीआई दिनेश लबडे, पोउपनी विघ्ने, पाटील, मपोउपनी सायकर, पोलीस अंमलदार कोडापे, हलमारे, तुरकर, बिसेन, शेख, केदार, रहांगडाले, मपोशी तोंडरे, पो. ठाणे तीरोडा येथील पोलीस अधिकारी सपोनि हनवते, पोउपनि पांढरे, पोलीस अंमलदार बावणे, कुळमते, श्रीरामे, रक्षे, दमाहे, खराबे, मपोशी तिरेले इसी तरह आबकारी विभाग गोंदिया के अधिकारी, अंमलदार, नगर परिषद प्रशासन, व विद्युत विभाग अधिकारी, कर्मचारी ने अंजाम दी।

Related posts