महाराष्ट्र एक्सप्रेस में नागपुर-गोंदिया के बीच आरक्षित डिब्बों में बैठने की सुविधा 18 अगस्त से होंगी शुरू…

2,334 Views

किन आरक्षित कोचों में बैठ पाएंगे यात्री, पढ़े पूरी खबर..

ब्यूरो; गोंदिया।
कोरोना काल के बाद से रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन क्रमांक 11039 महाराष्ट्र एक्सप्रेस में नागपुर से गोंदिया के बीच जनरल एवं मासिक सीजन टिकट धारकों को यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है। अभी यह सुविधा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल के गोंदिया से नागपुर जाते वक्त S-2 से S-7 कोच में उपलब्ध है, परंतु नागपुर से गोंदिया आते समय महाराष्ट्र एक्सप्रेस में मध्य रेलवे मंडल द्वारा इस सुविधा पर रोक लगाकर रखी गई थी।
यात्रियों को आ रही दिक्कतों को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्रीय एवं विभागीय रेल सलाहकार समिति सदस्य इंजी. जसपाल सिंह चावला ने नागपुर मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव से मुलाकात कर चर्चा की। पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा भी इस विषय को लेकर महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा तथा गोंदिया एवं आसपास क्षेत्र के मध्यमवर्गीय रेल यात्रियों को हो रही समस्याओं से मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को अवगत करवाया।
मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा उचित एवं शीघ्र कार्रवाई हेतु पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल द्वारा दिए पत्र को महाप्रबंधक कार्यालय मुंबई भेज दिया गया था। पत्र के जवाब में, मध्य रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है की 18 अगस्त 2023 से साधारण एवं मासिक सीजन टिकट धारकों को महाराष्ट्र एक्सप्रेस में नागपुर से गोंदिया के बीच कोच क्रमांक S3 से S5 में यात्रा की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
चावला ने सांसद सुनील मेंढे, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, मध्य रेलवे मंडल रेल प्रबंधक श्री तुषार कांत पांडे एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया है

Related posts