गोंदिया: हत्या के इरादे से चाकू से हमला करने वाले तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में…

675 Views
 क्राइम रिपोर्टर। 7जुलाई
गोंदिया। जिले के गंगाझरी थानांतर्गत ग्राम सहारवाणी में 6 जुलाई की शाम एक चाय टपरी में चाय के दौरान हुए दो युवकों के बीच विवाद में आरोपी व उसके साथियों द्वारा चाकू से हमला कर हत्या करने का प्रयास करने पर तीन लोगों को गंगाझरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना की जानकारी अनुसार फिर्यादि सोयब मुन्नालाल पुराम (31वर्ष) निवासी सहारवानी तहसील गोरेगाँव और घायल विशाल गणेश ताराम (उम्र 25 वर्ष) निवासी लेंडेझर तहसील गोरेगाँव ये दोनों 6 जुलाई की शाम 6.30 बजे के दौरान सहारवानी में ग्राम पंचायत कार्यालय के बाजू में चाय पीने चाय टपरी में गए थे। घायल विशाल ताराम के और दो तीन दोस्त वहां आ गए और सभी के बीच हुल्लड़बाजी, हंसी मजाक, गालीगलौज चलती रही।
आरोपी सूरज चुन्नीलाल मेश्राम, उम्र 28 साल, निवासी सहारवानी बाजू की सायकिल दुकान में खड़ा था। सूरज मेश्राम को लगा कि वो लोग उसे गाली दे रहे है। इस बीच सूरज मेश्राम और विशाल ताराम के बीच बहस हो गई। उन्होंने एक-दूसरे को गाली दी और हाथ-बुक्कों से मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद सूरज मेश्राम घटना स्थल से चला गया और कुछ ही देर में अपने पिता चुन्नीलाल तुकाराम मेश्राम, उम्र 50 वर्ष और भाई अमर चुन्नीलाल मेश्राम, आयु 20 वर्ष, के साथ वापस लौटा।
उस समय चुन्नीलाल मेश्राम ने फिर्यादि को डंडे से मारने का प्रयास किया तथा अमर मेश्राम ने चाकू से मारने का प्रयास किया. जैसे ही फिर्यादि घबराकर मौके से भागा, उपरोक्त तीनों आरोपियों ने मिलकर विशाल ताराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। अमर मेश्राम ने विशाल की गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या करने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस गंभीर वारदात पर फिर्यादि की शिकायत पर दिनांक 07/07/2023  को गंगाझरी पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 227/2023 भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 323, 352, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। उक्त अपराध की जांच खुद पीआई महेश बनसोडे ने अपने पास रखी।
          मामले की गम्भीरता को देख पुलिस अधीक्षक, निखिल पिंगले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप मडामे ने गंगाझरी पुलिस थाने कोआरोपियों की तलाश कर तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
इन आदेशों के तहत गंगाझरी पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश कर देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पकड़े गए आरोपियों में सूरज चुन्नीलाल मेश्राम, उम्र 28 वर्ष, अमर चुन्नीलाल मेश्राम, उम्र 20 वर्ष, चुन्नीलाल तुकाराम मेश्राम उम्र 50 वर्ष, निवासी शहरवानी, गोरेगांव, जिला. गोंदिया का समावेश है।
     ये कार्रवाई वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, मनोहर अम्बुले, भुपेश कटरे, भरत पारधी, महेंद्र कटरे, राजेश राऊत ने की।

Related posts