गोंदिया: क्षेत्र में प्रथम डिजीटल दंत चिकित्सा युनीट, कल 30 जून को विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते होगा उद्घाटन…

675 Views
प्रतिनिधि। 29 जून
गोंदिया। सम्पूर्ण विदर्भ एवं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के आसपास के जिलो में प्रसिद्धि पा चुके ख्यातिनाम दंत चिकित्सक दम्पत्ति डॉ.अक्षत अग्रवाल एवं डॉ. सोनल अग्रवाल ने अपने गोंदिया शहर के सिविल लाईन्स स्थित किडस् एवं फेमीली डेंटल क्लीनीक में विश्व स्तर की चिकित्सा सुविद्या संयंत्रों से सुसज्जीत किया है।
इसमें इस क्षेत्र की प्रथम विशिष्ठ डिजीटल चिकित्सा हेतु व इम्पलांट हेतु थ्रीडी सी बी सी टी मशीन लगाई गई है ।
इस विशिष्ठ चिकित्सा सुविधा का उद्घाटन कल शुक्रवार 30 जून को प्रातः 11 बजे क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन एवं डॉ. दिपक बाहेकर रहेंगे।
इंडियन मेडिकल असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र गुप्ता एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. विकास जैन विशेष रुप से उपस्थीत रहेगे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु डॉ. अक्षत अग्रवाल एवं डॉ. सोनल अग्रवाल ने निवेदन किया है।

Related posts