385 Views
प्रतिनिधी। 30 जून
गोंदिया। मानसून की शुरुवात हो चुकी है साथ ही मुख्य मार्गो पर अनेक गड्ढे निर्माण हो चुके है जिससे कभी भी जनहानि और आवागमन करनेवाले नागरिको के जान को खतरा बना हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में अनेक विकासकार्य सुरु है जिसमे मार्ग का निर्माण, पानी पुरवठा द्वारा पाइपलाइन ऐसे अनेक कार्य सुरु है उसे तत्काल पूर्ण करने हेतु एसडीओ कार्यालय में बैठक लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
विधायक विनोद अग्रवाल ने संबधित अधिकारी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के कार्यो के लिए गाँव के सरपंच तथा जनप्रतिनिधीयो को संपर्क करके ही कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, अनेक गाँवो में रास्तों के निर्माण का कार्य जारी है एवं अनेक जगह हो चुके है। इस निर्माण कार्य के तत्पश्चात उसी मार्ग पर पानी पुरवठा की पाइपलाइन का कार्य किया जाता है जिससे मार्ग ख़राब हो रहे और उससे दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है.
किसी भी कार्य की पूर्व सुचना गाँव के सरपंच साथ ही शहर में भी संबधित विभाग को अवगत किये बिना कार्य की शुरुवात नही की जाये। इसके लिए तत्काल सभी संबधित विभाग संयुक्त बैठक लेकर कार्य करे ताकि कार्यो में बाधाए निर्माण न हो। साथ ही गरीब परिवारों को राशन संबधित समस्या हेतु भी कहा गया जिसे संबधित विभाग ने जल्द ही समस्या पर निराकरण करने का प्रतिसाद दिया।
मार्ग पर अनेक गड्ढे निर्माण हो गए है जिससे कभी दुर्घटना होने की संभावना रहती है. इस हेतु गड्ढो की दुरुस्ती करना भी अत्यंत जरुरी है। इसको लेकर विधायक विनोद अग्रवाल ने संबधित विभाग को निर्देश दिए। साथ ही पानी पुरवठा द्वारा कार्य जल्द गति से करने और जिन मार्गो को तोडा गया है उसे पूर्व के भांति ही दुरुस्ती तत्काल करने के निर्देश इस बैठक में दिए गए।
क्षेत्र में अनेक जगहों पर विकासकार्य करते वक्त वन विभाग का क्षेत्र होने से कार्यो में देरी होती है जिसके लिए संयुक्त बैठक लेकर जनहित के कार्यो में बाधा निर्माण ना हो इसके लिए सहकार्य की भावना से कार्य करे. ऐसा भी विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा।
इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, उपविभागीय अधिकारी पाटील मैडम, तहसीलदार शमशेर खान पठान, प्रकाश लांजेवार उपभियंता बांधकाम विभाग, जिप, गोंदिया, गणवीर कार्यकारी अभियंता प्राधिकरण RFO भालेकर मैडम, बटालियन एसपी गायकवाड, भूपेश तुरकर अभियंता PMJSY, लखन हरिनखेड़े, राजू ब्राम्हणकर, डेलेंद्र हरिनखेड़े इत्यादी उपस्थित थे.