275 Views
गोंदिया।
गोंदिया जिले के मुंबई-हावड़ा राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 अंतर्गत डोगरगांव समीप मासुलकसा घाट पर तेजगति से आ रहे ट्रक चालक द्वारा बाईक को जबर्दस्त टक्कर मारने से बाइक में सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक पिता सेवक पोंगले उम्र 60 वर्ष व उसका पुत्र सुनील पोंगले उम्र 35 वर्ष नागपुर से अपने दुपहिया क्रमांक एम एच 35 डब्लु 0328
पर सवार होकर देवरी तहसील के ग्राम लोहारा स्थित अपने ग्राम की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 08 एके 8822 द्वारा साइट से दुपहिया सवार को
जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पिता-पुत्र के शरीर के चिथड़े चिथड़े उड़ गए उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उपरोक्त घटना देवरी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में होने से इस घटना की जानकारी देवरी पुलिस को प्राप्त होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की।