गोंदिया: तीन आरोपियों की पुलिस को तलाश

204 Views

प्रतिनिधि।

गोंदिया। ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत फूलचुर सारस चौक परिसर में तीन आरोपियों ने लात मुक्कों तथा पत्थर से प्रहार कर घायल कर देने की घटना को ५ जून २०२० को अंजाम दिया गया था। उस दिन से घटना के तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। ग्रामीण पुलिस ने उसकी तलाश जगह-जगह की। लेकिन अब तक उनका सूराग नहीं लग पाया है।

ग्रामीण पुलिस ने तीनों आरोपियों के नाम मध्यप्रदेश राज्य के शहडोल जिला अंतर्गत खुडरी निवासी रघवीरसिंह सूरजसिंह चितोडिय़ा (४५), सुबेदार रघवीरसिंह चितोडिय़ा व संजय रघवीरसिंह चितोडिय़ा (२०) बताया है।

इस संदर्भ में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ५ जून को शिकायतकर्ता सुनील सूरजसिंह चितोडिय़ा तथा उपरोक्त आरोपियों के साथ जड़ी बुटी बिक्री का व्यवसाय करते थे। लेकिन कोविड १९ के चलते उपरोक्त शिकायतकर्ता व आरोपी लॉकडाउन कालावधि में तंबु बनाकर फूलचुर सारस चौक में अपना डेरा लगाए थे। इस दौरान मामूली विवाद को लेकर सुनील चितोडिय़ा से विवाद करते हुए लात मुक्कों से मारना शुरु कर दिया। बीच बचाव करने गई शिकायतकर्ता की माँ पर भी आरोपियों ने पत्थर से प्रहार कर लहुलुहान कर दिया। घटना की शिकायत ग्रामीण पुलिस थाने में की गई। शिकायत पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा ३२४, ५०४, ५०६, ३४ भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन तब से सभी आरोपी पुलिस शिकंजे से बाहर है। ग्रामीण पुलिस अब भी उन आरोपियों को खोजने में लगी हुई है। इस मामले की जांच पुलिस नायक किशोर शरणागत द्वारा की जा रही है।

Related posts