गोंदिया: इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल एसेसरीज व डीलरशिप देने के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी

1,103 Views
गोंदिया। जिले के मोरगांव अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोबाइल व्यवसायी को एक कंपनी के 7 लोगो ने डीलरशिप देने व मोबाईल एसेसरीज देने के नाम पर 10 लाख का चूना लगाया।
इस मामले पर अर्जुनी मोरगांव थाने में दर्ज फिर्यादि अजय रामचंद्र कापगते, उम्र ४२ वर्ष, निवासी तावसी, ता. अर्जुनी / मोर,  की रिपोर्ट अनुसार ये प्रकरण 10 नवंबर 2021 से 6 जुलाई 2022 के दौरान घटित हुआ। आरोपियों ने 1 से 7 ने ग्राम दाभना थाना अर्जुनी मोरगांव में सांठगांठ कर फिर्यादि को गिगिल रिसोर्सेस कंपनी द्वारा मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की डीलरशिप देने का कहकर फिर्यादि से गिगिल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते में 10 लाख भरने कहा। रकम भरने के बाद आरोपियों ने फिर्यादि को गिगिल रिसोर्सेस एल.एल. पी. के नाम से फर्जी दस्तावेज एग्रीमेंट बनाकर रुपये डकार लिए पर माल की सप्लाई नही कर धोखाधड़ी की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि 420, 465, 468, 470, 471, 120 (ब) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच पोनि. नाळे, पोस्टे. अर्जुनी / मोर, कर रहे है।

Related posts