604 Views
अबतक जिले में कुल 121 सक्रिय संक्रमित ले रहे उपचार..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिस संक्रमण ने पूरे देश में हाहाकार मचा कर हमें विकट संकट का दौर दिया, आज फिर व दबे पांव वापसी कर रहा है। कोरोना की बढ़ती संख्या ने फिर एकबार हमें दूरियां बनाकर एहतियात बरतने का इशारा दे दिया है।
जिले में कोरोना संक्रमितों के मामले फिर बढ़ते दिखाई दे रहे है। आज 25 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग से आयी रिपोर्ट अनुसार कोविड के 14 लोगो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं। जबकि आज कोविड का उपचार लेकर 18 लोग ठीक हुए है।
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना ग्रस्त कुल 121 मरीजों में 120 होम क्वारनटाइन है वहीं एक कोविड पॉजिटिव मरीज अस्पताल में उपचार ले रहा है।
जिले में कोविड मरीजों की स्थिति देखे तो गोंदिया तहसील में 40, तिरोड़ा में 9, गोरेगाँव में 6, आमगांव में 4, सालेकसा में 1, देवरी 14, सड़क अर्जुनी 19 एव अर्जुनी मोरगांव में 28 ऐसे कुल 121 मरीज उपचार ले रहे है।
जिले में कोविड मरीजों में सुधार का प्रतिशत 98.23 है। कोविड से निपटने जिले के शासकीय अस्पतालो के अलावा 9 अस्पतालों में कुल 744 बेडो की व्यवस्था की गई है। हालातों में सुधार को लेकर प्रशासकीय स्तर पर नजर रखी हुई है।