1,544 Views
रिपोर्टर। (25 अप्रैल)
गोंदिया। शासकीय योजनाओं के तहत सरकारी स्किम में आने वाले अनाज के बंदरबांट की खबरें आये दिन आते रहती है। इसी अनाज की कालाबाजारी, चोरी आदि की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन समय समय पर कार्रवाई कर इस पर अंकुश लगाता आ रहा है। अभी हाल ही में पुलिस को मिली गोपनीय सूचनाओं के आधार पर गोंदिया ग्रामीण पुलिस ने एक छोटा टिप्पर में लदा चोरी का चावल पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने ये कार्रवाई 23 अप्रैल के रात्रि 12.30 के दौरान गोंदिया से गोरेगाँव रोड पर ढीमर टोली में नाकाबंदी कर की। आरोपियों द्वारा चोरी कर लादकर ले जाया जा रहा शासकीय योजना का अनाज किंमत 11 लाख 85 जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस मामले में जानकारी के तहत पुलिस निरीक्षक गोंदिया ग्रामीण सचिन म्हेत्रे को सूत्र से खबर मिली थी कि की कुछ लोग छोटा हाथी टिप्पर वाहन क्र .MH -35 AJ-1071 द्वारा चोरी के चावल की अफरातफरी कर गोरेगाँव ले जा रहे है। ये खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर गोरेगाँव के समीप ढीमरटोली में किंजल राइस मिल के समीप रात्रि में गश्त व नाकाबंदी कर रात करीब 12.30 बजे उक्त नम्बर वाहन को गोंदिया की ओर से आते हुए पकड़ा।
वाहन में पीछे डाले में 9 लोग व केबिन में 2 ऐसे 11 व्यक्ति बैठे हुए मिले। चालक सुधीर हंसराज सहारे उम्र 35 वर्ष निवासी मुंडिपार से टिप्पर में लदे अनाज के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि इसमें चावल है और ये केबिन में बैठे व्यक्ति धर्मेंद्र मारबदे निवासी ढीमर टोली की सहायता से चोरी कर ले जाया जा रहा है।
केबिन के बैठे अन्य व्यक्ति से पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष महेंद्र शेंडे 30 निवासी कुरहाडी बताया तथा कहा कि टिप्पर में पीछे बैठे लोग हमाल है। अनाज बम्लेश्वरी गोडाऊन, मिलटोली से संजय डोमले व धर्मेंद्र मारबदे कि मदद से गोडाऊन से 50 किलो वजनी 185 कट्टे चावल के चोरी किये है। जब पुलिस टीम ने कट्टे की पड़ताल की तो उन कट्टों में लेबल डीसीपीएस स्किम, डीएमओ गोंदिया, लाट न. 18 जय बम्लेश्वरी राइस मिल, फुलचुर गोंदिया, महाराष्ट्र शासन आदि लिखा दिखाई दिया। इससे ये स्पष्ट हो गया कि ये अनाज शासकीय योजनाओं का है।
करीब 1 लाख 85 हजार के शासकीय अनाज की चोरी कर अफरातफरी करने और 10 लाख किंमत का टिप्पर जब्त कर पुलिस ने आरोपी मनीष महेन्द्र शेंडे वय 30 वर्ष रा. कु-हाडी, सुधीर बेसराज शहारे वय 35 वर्षे रा.मुंडीपार, संजय डोमळे रा. मिलटोली एवं धर्मेन्द्र मारबदे निवासी ढीमरटोली को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में भादवि की धारा 380, 381, 34 के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले की आगे की पूरी जांच पुलिस निरीक्षक सचिन. म्हेत्रे कर रहे है।
ये कार्रवाई निखिल पिंगळे, पोलीस अधीक्षक, गोंदिया, अशोक बनकर, अपर पोलीस अधीक्षक, गोंदिया के निर्देश पर सुनील ताजने, उपविभागीय पोलीस, अधिकारी गोंदिया के मार्गदर्शन में पोलीस निरीक्षक सचिन म्हेत्रे, पोउपनि. रवी कवडे, पोहवा. कोकोडे, सैनिक सनद क्र.76, 209, 311, ने की।