वाहन से गोंदिया आ रहा था गांजा, खबर लगते ही हाइवे पर झपट पड़ी पुलिस, 3 किलों गांजा सहित चार गिरफ्तार..

792 Views
क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। देवरी से गोरेगाँव होते हुए हाइवे के रास्ते गोंदिया बिक्री हेतु आ रही गांजे की खेप को पकड़ने में पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस ने ये कार्रवाई 25 अप्रैल के शाम 5.20 के दौरान गोरेगाँव-गोंदिया हाइवे रोड पर ग्राम तुमखेड़ा बुजुर्ग में की। पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि कुछ लोग लाल रंग की फोर व्हीलर से गोंदिया गांजा तस्करी कर रहे है। खबर की पुष्टि के लिए लोकल क्राइम ब्रांच की टीम के पीआई दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने हाइवे पर जाल बिछाकर गोरेगाँव कि ओर से आ रही है लाल रंग की कार क्र.सी.जी 12 डी 9985 को रोका। पंच की मौजूदगी में पूछताछ करते हुए गाड़ी की तलाशी ली गई। वाहन के पिछले डिक्की में पुलिस को प्लास्टिक पेकिंग में 3 नग पैकेट जिसका वजन 2 किलो 998 ग्राम था उसमें दुर्गंध आती दिखाई दी। खोलने पर उसमे गीला गांजा दिखाई दिया। गांजे की किंमत 66 हजार रुपये, लाल रंग की शेवरलेट कार की किंमत 2 लाख रु. नकद रकम 19,350 रुपये, रियलमी मोबाईल किंमत 10 हजार ऐसा कुल 2 लाख, 95 हजार 350 का मुद्देमाल जब्त कर लिया गया।
इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अजय नंदकिशोर पंधराम वय 21 वर्षे, रा. भागी, ता.देवरी जि. गोंदिया, रुषभ मारुती बेहार वय 24 वर्ष रा. मस्कऱ्या चौक, देवरी ता. देवरी जि. गोंदिया, विनोद रामकुमार 23 वर्षे, रा. सावली, देवरी ता. देवरी जि. गोंदिया, थमेश्वर उमराज पटले वय 25 वर्षे रा. हरदोली, देवरी ता देवरी जि. गोंदिया को गिरफ्तार कर इन सब के खिलाफ गोंदिया ग्रामीण थाने में धारा 8 (क), 20, 29 एन.डी.पी.एस कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के निर्देश व आदेश के तहत पो. निरीक्षक दिनेश लबडे,  सपोनि. विजय शिंदे, पो.उप.नि. महेश विघ्नें , पोलीस अंमलदार स.फौ. अर्जुन कावळे, पो. हवा. राजेंद्र मिश्रा, चित्तरंजन कोडापे, इंद्रजित बिसेन, चेतन पटले, महेश मेहर, प्रकाश गायधने, पो. शि. संतोष केदार, चा.पो.हवा लक्ष्मण बंजार , चापोशि मुरलीधर पांडे, ने की।

Related posts