965 Views
गोंदिया : जिले में आज 14 अप्रैल को 22 नए कोरोना एक्टिव मरीज मिलने से फिर एकबार डर का माहौल निर्माण हो गया है। इन्हें मिलाकर अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। जिनमें से 43 मरीजों का उपचार गृह अलगीकरण में किया जा रहा है। जबकि 4 मरीजों काे अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया है।
फिलहाल जो 47 एक्टिव मरीज है, उनमें गोंदिया तहसील के 21, तिरोड़ा के 3, आमगांव का 2, सालेकसा के 8, सडक अर्जुनी 4, देवरी का 1 एवं अर्जुनी मोरगांव के 7 एवं गोरेगाव में 1 मरीज का समावेश है। फिलहाल सड़क अर्जुनी तहसील में कोई एक्टिव मरीज नहीं है।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से घबराने की बजाए सतर्कता बरतते हुए मास्क लगाने एवं भीड़भाड़ में न जाने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का आव्हान किया है।