गोंदिया: जनता को सदैव नारायण (ईश्वर) समझकर उनकी सेवा और कार्य किया है – विधायक विनोद अग्रवाल

621 Views

 

प्रभाग क्र.३ में ९९ लाख की निधी से मंजूर कामो का भुमिपुजन एंव लोकार्पण संपन्न

गोंदिया। गोंदिया शहर के विकास के लिए और सुजलाम सुफलाम बन सके इसी ध्येय के साथ पिछले ३ वर्षो से निरंतर जनता की सेवा में जुटे हुए ऐसे झुझारू और सेवक विधायक विनोद अग्रवाल ने गोंदिया शहर का विकासकार्यो से संपूर्ण ढांचा बदलकर रख दिया है. पुरे शहर में विकासकार्य सुरु है और इतिहास में पहली बार कम समय में अधिक निधी उपलब्ध करवाकर देने वाले एकमात्र विधायक साबित हुए है.

१५-२० साल से जिन्होंने राज किया उससे अधिक निधी विनोद भैया ने उपलब्ध करवाई – जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्धे पूर्व नगरसेवक

भुमिपुजन के इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक रूप में बतलाते हुए प्रभाग क्र.९ के कर्तव्यदक्ष पार्षद जितेंद्र बंटी पंचबुद्धे ने विधायक विनोद अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा की विनोद भैया ने प्रभाग के लिए बड़े पैमाने पर निधी उपलब्ध करवाकर दी.विनोद भैया हमारे लिए एक पिता तुल्य हमारे बड़े भाई स्वरुप है. साथ ही हमारी काफी उम्मीद विनोद भैया से रहती है उन्होंने हमारी हर उम्मीद पे खरा उतरने का कार्य किया है. साथ ही कहा की पिछले १५ से २० साल इस गोंदिया विधानसभा में सत्ता में रहे प्रतिनिधीयो ने जितनी निधी उपलब्ध नही करवा सके उससे कई गुणा अधिक निधी विनोद भैया ने उपलब्ध करवाई है और विनोद भैया कभी भी हमें विधायक के रूप में नजर नही आए वे जनता के सेवक कहलाते है और जनता के सेवक के रूप में ही कार्य करते दिखाई देते है. ऐसा व्यक्तत्व प्रभाग क्र.९ के नगरसेवक जितेंद्र बंटी पंचबुद्धे ने कहा.

गोंदिया में पहली बार विधायक के रूप में हमें सेवक प्राप्त हुआ है – शहर अध्यक्ष कशिश जायसवाल

कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित गोंदिया शहर के पूर्व नगराध्यक्ष और जनता की पार्टी चाबी संगठन के शहर अध्यक्ष कशिश जायसवाल ने कहा की, विनोद भैया को कभी भुमिपुजन करने में रुंची नही दिखती वह केवल विकास कैसे हो और जनता की सेवा कैसे हो इसके ऊपर अधिक ध्यान देते है और उन्होंने कहा की गोंदिया विधानसभा को क्षेत्र में पहली बार विधायक के रूप में एक सेवक प्राप्त हुआ है वह सदैव जनता की सेवा में जुटे रहते है और विनोद भैया के पास समस्या को लेकर जाने के लिए और किसी भी प्रकार की मदद के लिए जाने के लिए किसी व्यक्ती विशेष की आवश्यकता नही होती उसके लिए आप सीधा संपर्क कर सकते है. इसके पूर्व भी मै नगरपालिका का अध्यक्ष रहा और पिछले २७ सालो में जितनी निधी मंजूर नही हो पाई उतनी निधी मात्र १ वर्ष में विनोद भैया ने मंजूर करवाई. २ वर्ष पूर्ण कोरोना में गए और इसमें संपूर्ण रूप से बंदी थी और देश को कैसे संभाला जाए इसी के ऊपर उपाय चल रहे थे उसके बावजूद भी विनोद भैया ने निधी उपलब्ध करवाई और विनोद भैया जैसे नेता मिले यह हमारे सौभाग्य की बात है ऐसा वक्तव्य शहर अध्यक्ष कशिश जायसवाल ने दिया.

जनता के प्रेम और अपार स्नेह से गोंदिया विधानसभा की जनता का सेवा करने का अवसर मिला – विधायक विनोद अग्रवाल

विधायक विनोद अग्रवाल ने कार्यक्रम में कहा की जनता के प्रेम और अपार स्नेह से गोंदिया विधानसभा की जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान हुआ और यह मेंरे लिए सौभाग्य की बात है और मैंने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा नारायण (ईश्वर) के रूप में करता हूँ. बताते हुए बहुत दुःख हो रहा है की पिछले २ वर्ष हमारे कोरोना जैसे महामारी में गए उसके बावजूद भी हमने बिना थके बिना रुके अविरत जनता की सेवा की. पिछले २७ साल तक जनता को भुमिपुजन के नाम पर केवल गुमराह करते आए और आज भी श्रेय लेने का काम कर रहे है यह एक बीमारी का स्वरुप दिखाई पड़ रहा है.

गोंदिया शहर के लिए ५५ करोड़ की निधी उपलब्ध करवाई गई. साथ ही गोंदिया शहर के रेलवे ओवर ब्रिज के लिए ८३ करोड़ की निधी मंजूर करवाई गई जिसका निर्माण पुराने पुल के आधार पे ४० फीट चौड़ा निर्माण किया जाएँगा साथ ही मेडिकल कॉलेज के लिए ६९० करोड़ की निधी मंजूर करवाई है इसका स्वास्थ्य सेवा में लाभ होगा और ६ नए अर्बन हेल्थ सेंटर निर्माण होंगे, टीबी टोली परिसर में २०० बेड का बच्चो और महिला का हॉस्पिटल निर्माण होगा.

गोंदिया शहर में पिने के पानी की बड़े पैमाने पर समस्या है जिसके लिए २७० करोड़ का DPR शासन को हमने सादर किया है. जिसमे कवलेवाडा डैम से पानी लाया जाएँगा और २४ घंटे पानी जनता को मिलेगा.

गोंदिया शहर में पहली बार सामाजिक भवन, मंदिर के निर्माण और धार्मिक श्रद्धास्थल, के लिए बिना जात पात के भेदभाव किए निधी मंजूर करवाई गई है. साथ ही प्रभाग की और क्षेत्र की जो भी समस्या हो उसके लिए मै सदैव और मेरे सभी सहयोगी आपकी सेवा में तत्पर है। जो भी विकासकार्य के लिए निधी की आवश्यकता होगी उपलब्ध करवाई जाएगी ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल ने संबोधित किया.

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक विनोद अग्रवाल, जनता की पार्टी के अध्यक्ष भाउराव उके, शहर अध्यक्ष कशिश जायसवाल, पूर्व नगर उपाध्यक्ष शिव शर्मा, प्रभाग ९ के पूर्व पार्षद जितेंद्र पंचबुद्धे, पूर्व पार्षद प्रतिनिधी दीपम देशमुख, पूर्व पार्षद राहुल यादव, संदीप तुरकर- सरपंच सतोना, रामेश्वर लिल्हारे, रमेश ठाकरे, राम चतुर्वेदी, नैकानेजी, पारधीजी, सुभाष देवधारी, पागोड़ेजी वंदनाबाई सोनवाने, तथा वार्ड के समस्त प्रभागवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related posts