एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने की डिप्टी सीएम फडणवीस की तारीफ़, कहा- डायनामिक पर्सन, मेरे शुभचिंतक..

1,004 Views
प्रतिनिधि। अपने पिता स्व. मनोहरभाई पटेल के 117वीं जयंती समारोह के अवसर पर सांसद प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जमकर तारीफ की।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, देवेंद्र फडणवीस एक डायनामिक पर्सन है, कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी है। वो मेरे छोटे भाई और शुभ चिंतक भी है।
श्री पटेल ने कहा, राजनीति में अंदर-बाहर की बाते होती रहती है। कुछ लोग यहां गलत मतलब भी निकाल रहे होंगे कि देवेंद्र फडणवीस कैसे? आप इसपर ध्यान न दे। ये मंच एक महापुरुष के स्मृति का मंच है। उनके नाम के साथ ही जुड़ा है, हर मन का मीत। मनोहरभाई ने राजनीति व विचारधारा को कभी अलग नहीं समझा। उन्होंने सोच को अपनाने का कार्य किया।
पटेल ने कहा, जब मैं केंद्रीय मंत्री था तब देवेंद्र फडणवीस ने मेरे कार्यो हेतु मुझे शुभकामनाएं दी थी, आज मुझे अभिमान है कि महाराष्ट्र को बेहतर व्यक्ति मिला है जो हर मामले में परफेक्ट है, आज ऐसे व्यक्ति की तारीफ करना मेरा फर्ज है।
आज हम सबको राजनीति को दूर कर विदर्भ के विकास पर ध्यानकेन्द्रित करना चाहिए यही मेरी अपेक्षा है। सज्जन जिंदल आज हमारे मेहमान है पर उनसे भी आशाएं है कि वे गोंदिया-भंडारा जिले में अपने स्टील ग्रुप के उद्योग हेतु निवेश करें।

Related posts