सांसद पटेल के प्रयास: रुके विकास कार्यो के लिए पुनः 2.37 करोड़ की निधि मंजूर..

384 Views
जिले के सभी तहसीलों में सांसद प्रफुल पटेल की स्थानिक विकास निधि से विविध विकास कार्यो को गतिपूर्व विधायक राजेन्द्र जैन
प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के विविध विकास कार्यो के लिए सदैव तत्तपर सांसद प्रफुल पटेल के प्रयास से जिले की सभी तहसीलों में पुनः 2 करोड़ 37 लाख के विकास कार्य मंजूर हुए है। ये कार्य उनकी स्थानिक विकास निधि से किये जायेंगे।
सांसद प्रफुल पटेल की स्थानिक विकास निधि से इसके पूर्व 2 करोड़ 62 लाख रुपये के विविध कार्य मंजूर हुए थे। अब पुनः 2 करोड़ 37 लाख रुपये के कार्यो को मंजूरी प्राप्त हुई है।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, महाविकास आघाडी सरकार के दौरान सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से दोनों जिले में अनेक विकास कामों को गति दी गई एवं महत्वाकांक्षी कार्यो की शुरुआत की गई। वर्तमान में भी सांसद पटेल का विकास कार्य थमा नहीं है। वे हरसंभव कटिबद्धता से जिले के विकास के लिए प्रयासरत होकर निधि की कमतरता होने नही देंगे।
सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से मंजूर कार्यो में तिरोडा तालुका के ग्राम गांगला में हनुमान मंदीर चौक में समाज भवन बांधकाम 4.91लाख रु., ग्राम अर्जुनी में अजाबराव गाडवे के निवास से भागवत बागळे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.99 लाख रु., ग्राम मुंडीकोटा में शिव स्मारक छत्रपती शिवाजी महाराज प्रतिमा से सिमेंट रोड तक पेव्हींग ब्लाॅक बांधकाम 4.90 लाख रु.,
सालेकसा तालुका में– ग्राम दरबडा शिवानी नगर में बाळाजी तुरकर के निवास से युवराज पटले के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2.94 लाख रु., ग्राम रोंढा में दुबे महाराज के निवास से प्राथमिक स्कुल तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2.94 लाख रु.,
सड़क अर्जुनी तालुका में– ग्राम बोथली में नये ग्राम पंचायत भवन से खोडशिवनी की ओर जाने वाले रस्ते पर सिमेंट रस्ता बांधकाम 9.82 लाख रु. ग्राम लेंडेझरी में उत्तम गणवीर के निवास से तलाव तक सिमेंट रस्ता बांधकाम  2.94 लाख रु., ग्राम गोंगले (बकीटोला) में वासुदेव रहांगडाले के निवास से चिंतामन अंबुले के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 9.74 लाख रु., ग्राम कोसमतोंडी में मारोती काशीवार के निवास से मातामाय मंदीर तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.86 लाख रु.,
देवरी तालुका में -ग्राम पंचायत पांढरवानी अंतर्गत कन्हाळगांव में परसराम परतेकी के निवास से हेमराज मरसकोल्हे के निवास तक सिमेंट काॅंक्रीट नाली कव्हर सहीत बांधकाम (अनु.जमाती प्रवर्ग) 9.73 लाख रु.
आमगांव तालुका में-ग्राम पंचायत टाकरी में टाकरी चौक से टेकरी की ओर जाने वाले रस्ते पर गांव अंतर्गत सिमेंट रस्ता बांधकाम 9.82 लाख रु., ग्राम माल्ही में देवी माता मंदीर परिसर में पेव्हींग ब्लाॅक बांधकाम 6.86 लाख रु., ग्राम पंचायत रामाटोला में हनुमान मंदीर से विद्युत ट्राँन्सफार्मर तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91लाख रु., मौजा मरारटोला में टायर रोड से कोल्हापुरी बँधारे तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रु., ग्राम मरारटोला में मुख्य रस्ता से नदी घाट तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91लाख रु., ग्राम बनगांव इंद्रप्रस्थ नगर में किडंगीपार मार्ग से आवडे गुरुजी के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रु., ग्राम पंचायत बंजारीटोला के आखर चौक में परिसर सिमेंटीकरण व सौदर्यीकरण 4.91लाख रु., ग्राम घाटटेमनी में स्मशान भूमि की ओर जाने वाले रस्ता सिमेंटीकरण 2.94 लाख रु, ग्राम पानगांव (रामपुर) में रघुनाथ दोनोडे के निवास से जितेन्द्र धुर्वे के निवास तक सिमेंट नाली बांधकाम 5.00 लाख रु.,
अर्जुनी मोर.तालुका में -ग्राम प्रतापगढ में शिव मंदीर से सी.आर. गेट तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 9.74 लाख रु.,
गोंदिया तालुका में -ग्राम सतोना में मौजे मानकर के निवास से अंनतराम पाचे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 9.82 लाख रु., मौजा फुलचुरटोला में नाग मंदीर से सेल टॅक्स काॅलोनी मेन रोड को जोड़ने वाला मार्ग खडीकरण व सिमेंटीकरण 4.93 लाख रु., ग्राम फुलुचर में खेमराज गौतम के निवास से चिंतामन नागुपरे के निवास की ओर जाने वाले रस्ते पर सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रु., ग्राम अर्जुनी में देबलाल खैरवार के निवास से बाबु सहारे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.90 लाख रु., ग्राम कासा में बबलु मरठे के निवास से ज्योतिबा फुले चौक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.91 लाख रु., मौजा मोरवाही अंतर्गत शिवटोली में हेमराज गायधने से राजु शीवणकर के घर तक सिमेंट रस्ता 4.91 लाख रु., ग्राम रतनारा वार्ड क्र. 4 में शामु दमाहे के निवास से पिरमलाल बिजेवार के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2.94 लाख रु. ग्राम पंचायत टेमनी में जिल्हा परिशद शाळा से शहीद खाॅं पठान के घर तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.90 लाख रु., ग्राम बडगांव में सदाराम पाचे के निवास से नाले की ओर जाने वाले रस्ते पर सिमेंट रस्ता बांधकाम  9.82 लाख रु., ग्राम डांगोरली वार्ड क्र.2 में बौध्द विहार के आदिनाथ पटले के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम  (अनुसुचित जाती प्रवर्ग) 2.94 लाख रु., ग्राम डांगोरली वार्ड क्र.3 में सुदल पाचे के निवास से राधेश्याम चंदन पाचे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम  2.94 लाख रु., ग्राम पंचायत कार्यालय धामनेवाडा से भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा की ओर जाने वाले रस्ते पर सिमेंट रस्ता बांधकाम 9.82 लाख रु., मौजा दासगांव बु.में बुध्द विहार से सुतिकागृह  रास्ते का सिमेंटीकरण 4.91 लाख रु., ग्राम अदासी में गंगाराम रहेकवार से मनोहर दुधबरई के घर तक सिमेंट काॅंक्रीट रस्ता बांधकाम,5.00 लाख रु, ग्राम मुंडीपार में स्मशान भूमि की ओर जाने वाले रस्ता पर सिमेंटीकरण 5.00 लाखरु., गोंदिया शहर के प्रभाग क्र.1 विजय नगर महाराणा प्रताप काॅलोनी में न.प.गार्डन से प्रदीप मदनकर के निवास तक सिमेंट रस्ता 6.99 लाख रु.।
गोरेगांव तालुका में  –ग्राम घोटी आखर चौक में समाज मंदीर बांधकाम (अनुसूचित जमाती) 4.91लाख रु., गोरेगांव शहर में जुनी बस्ती से बंसीलाल येल्ले के निवास की ओर जाने वाले रस्ते पर सिमेंट रस्ता बांधकाम  4.99 लाख रु., प्र.क्र. 6 में अशोक पुंगाडे के निवास से बी.पी.कटरे के निवास तक सिमेंट नाली बांधकाम  2.99 लाख रु., प्र.क्र. 1 सुयोग काॅलोनी में लिलाधर कावळे के निवास से प्रदीप रहांगडाले के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 2. 99 लाख रु.,  प्र.क्र. 1 सुयोग काॅलोनी में संजय येळे के निवास से भोजराज टेंभरे के निवास तक सिमेंट रस्ता बांधकाम 4.99 लाख रु., प्रभाग क्र.7 में मातोश्री आटो स्पेअर्स से योगेश चौधरी के निवास तक सिमेंट रस्ता व नाली बांधकाम 4.99 लाख रु., प्रभाग क्र. 17 में  अरविंद फाये के दुकान से निशात कांबळे के निवास तक सिमेंट नाली बांधकाम (अनु.जाती प्रवर्ग) 4.78 लाख रुपये। ऐसे कुल 2 करोड़ 37 लाख के विविध विकास कार्यों को मंजूरी प्राप्त हो चुकी है।

Related posts