गोंदिया: सड़क हादसे में कार में सवार 4 युवकों की मौत, 2 गंभीर

1,029 Views

 

रिपोर्टर। 28 जुलाई

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की अर्जुनी मोरगांव तहसील के नवेगांवबांध से लौट रहे चार पहिया वाहन का संतुलन बिगड़ जाने से 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा खोबा के समीप परसोडी के जंगल में हुआ. यह घटना 27 जुलाई की रात 11 बजे के करीब की है.

जानकारी के अनुसार, आमगांव तहसील के नवेगांव निवासी युवक नवेगांवबांध में दिनेश चंद्रजी उजवणे एवं यादवराव बोरकर के खेत में सोलर पंप फिटिंग का काम पूरा कर रात 11 बजे टाटा नेक्सान क्रमांक एमएच53/एजी-8771 से कोहमारा मार्ग होते हुए खोबा एवं परसोडी के जंगल से होकर जा रहे थे. अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में आमगांव के नवेगांव निवासी रामकृष्ण योगराज बिसेन (24), सचिन गोरेलाल कटरे (23) की जगह पर ही मौत हो गई, जबकि नवेगांव निवासी संदीप जागेश्वर सोनवाने (18) एवं आमगांव के भजेपार निवासी वरूण निलेश तुरकर (27) की नवेगांवबांध के ग्रामीण अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक संजय पांढरे सदलबल मौके पर पहुंचे. घायलों को नवेगांवबांध ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल नवेगांव निवासी मधुसूदन नंदलाल बिसेन (23) एवं प्रदीप कमलेश्वर बिसेन (24) को नवेगांवबांध से गोंदिया मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. इनमें से एक युवक को गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी है.

इस दुर्घटना में चार पहिया वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए नवेगांवबांध के ग्रामीण अस्पताल ले जाए गए. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया. घटना की जांच डुग्गीपार एवं नवेगांवबांध पुलिस कर रही है.

Related posts