गोंदिया: 20 अक्टूबर से 11 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन की सौगात…अब दौड़ेगी 44 ट्रेनें 

1,777 Views
जावेद खान। (एक्सक्लुसिव ख़बर)
गोंदिया। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने फेस्टिवल, दशहरा, नवरात्रि महोत्सव को देखते हुए कल 20 अक्टूबर से नवंबर-दिसंबर तक के लिए 11 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुवात कर दी है। इसके पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुल 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन, सप्ताह में अलग अलग दिन किया जा रहा है, वही अब 11 जोड़ी ट्रैन की सौगात मिलने से यात्रियों में डबल खुशी देखी जा रही है।
जिन 11 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को प्रारंभ किया जा रहा है उनमें इन ट्रेनों का समावेश है।
गाड़ी क्र 2101 लोकमान्य तिलक- हावड़ा
( 20 अक्टूबर से 27 नवंबर तक), 
गाड़ी क्र 8237 कोरबा-अमृतसर
(20 अक्टूबर से 27 नवंबर तक), 
गाड़ी क्र 9205 पोरबंदर-हावड़ा
(21 अक्टूबर से 26 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2888 ह.निजामुद्दीन-विशाखापटन्नम
(22 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक)
गाड़ी क्र 8238 अमृतसर- कोरबा
(22 अक्टूबर से 27 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 7005 हैदराबाद-रकसौल
(22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 7006 रकसौल-हैदराबाद
(25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2102 हावड़ा-लोकमान्य तिलक
(22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2468 तिरुवनंतपुरम-कोरबा
(22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 9206 हावड़ा-पोरबंदर
(23अक्टूबर से 28 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक
(22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2251 यशवंतपुर-कोरबा
(23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2812 हटिया-लोकमान्य तिलक
(23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम
(24 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक)
गाड़ी क्र 2817 सन्तरागांछि-पुणे
(24अक्टूबर से 28 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2879 लोकमान्य तिलक-भुवनेश्वर
(24 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक)
गाड़ी क्र 2905 ओखा-हावड़ा
(25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2252 कोरबा-यशवंतपुर
(25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2811 लोकमान्य तिलक- हटिया
(25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2857 विशाखापटन्नम-लोकमान्य तिलक
(25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2818 पुणे-सन्तरागांछि
(26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक)
गाड़ी क्र 2906 हावड़ा-ओखा
(27 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक)
गाड़ी क्र 2858 लोकमान्य तिलक-विशाखापटन्नम
(27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक)
 
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया स्टेशन से गुजरने वाली, चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी के लिए कृपया चार्ट देंखे।

Related posts