848 Views
प्रतिनिधि। 19 जून
गोंदिया। 23 मई को भाजपा ने एनसीपी एवं निर्दलीयों को साथ लेकर जिप की सत्ता प्राप्त की थी। 10 मई को मिनी मंत्रालय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी भी हो गई, और सभापति भी घोषित हो गए, परंतु अबतक इन पद वालों को खाते नहीं मिलने से ये एक माह से सिर्फ नामधारी बनें घूम रहे है।
सत्ता प्राप्ति के बाद जिला परिषद में पहली सर्वसाधारण सभा 7 जून को निर्धारित की गई, परंतु विभाग में हिस्से बंटवारे को लेकर सभा को तहकूब कर दिया गया। अब ये आमसभा पांच दिन बाद 24 जून को होने जा रही है।
इस सभा के पूर्व सभापतियों को विभाग वितरण पर रस्साकस्सी का खेल देखा जा सकता है। वित्त, बांधकाम, आरोग्य, शिक्षण, एवं कृषि व पशु संवर्धन किसे मिलते है ये पत्ते अभी भी दबा रखे गए है।
विशेष है कि जिला परिषद में भाजपा की एनसीपी और निर्दलीय के साथ सत्ता है। भाजपा का अध्यक्ष तो एनसीपी का उपाध्यक्ष है। ऐसे में निर्दलीय और एनसीपी कौनसे खाते को लेकर भाजपा से रस्सीखेंच राजनीति कर रहे है ये समझ से परे है। कहा जा रहा है कि 24 जून की सभा भी विभाग वितरण को लेकर रोमांचक होगी।