मुंबई की “एकसाथ फाउंडेशन” ने चलायी गोंदिया शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम…

381 Views

पूर्णा पटेल, प्रज्ञा कपूर, वर्षा पटेल, राजेन्द्र जैन, CO करण चौहान, निखिल जैन ने साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश..

प्रतिनिधि। 03 जून
गोंदिया। सिर्फ दो वर्षों में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम, गंदगीमुक्त शहर, स्वच्छ एवं पर्यावरणयुक्त शहर एवं प्लास्टिक मुक्त की संकल्पना को लेकर चर्चा में आयी प्रज्ञा कपूर की “एकसाथ फाउंडेशन’ टीम ने मुंबई सहित देश में अपने निस्वार्थ कार्यो की वजह से करोड़ो लोगो के दिलों में अमिट छाप छोड़ दी है। इसका जीता जागता उदाहरण हमें गोंदिया शहर में देखने को मिला।
दरअसल प्रज्ञा कपूर की एनजीओ “एकसाथ फाउंडेशन” से प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल भी जुड़ी हुई है। उनके कहने पर ही प्रज्ञा कपूर ने गोंदिया आकर शहर का अवलोकन किया एवं इस शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता अभियान हाथ लेकर इसकी शुरुआत की।
3 जून की सुबह गोंदिया शहर के मोक्षधाम के पास  नगरपरिषद के डम्पिंग यार्ड में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के दौरान श्रीमती वर्षाताई पटेल, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, एनजीओ चीफ प्रज्ञा कपूर, पूर्णा पटेल, निखील जैन, नप मुख्याधिकारी करण चव्हाण ने साफ – सफाई कर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के अभियान का शुभारंभ किया ।
इस स्वच्छता अभियान में गोंदिया शिक्षण संस्था के एनएसएस एव एनसीसी के केंडेट एव संस्कृती मंडल की महिला सदस्यो, मोक्षधाम सेवा समिति के देवेश मिश्रा सहित शहर के अन्य नागरीको ने भी सहयोग कर गोंदिया शहर को सुंदर बनाने के अभियान की शुरुवात की।
इस अवसर पर सौ वर्षाताई पटेल, श्री राजेंद्र जैन ने  गोंदिया शहर को स्वच्छ व सुदंर बनाने पर अपने विचार रखे, साथ ही इस हेतू गोंदिया शिक्षण संस्था के संचालक निखील जैन व करण चौहान ने हर संभव सहयोग करने का विश्वास जताया।
इस अवसर पर श्रीमती वर्षाताई पटेल, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, प्रज्ञा कपूर, पूर्णा पटेल, निखील जैन, करण चव्हाण, देवेश मिश्रा, अंजन नायडू, केतन तुरकर, पूजा सेठ, सुनील भालेराव, अखिलेश सेठ, राजेश कापसे, वेनेश्वर पंचबुद्ये, नानू मुदलियार, पुस्पक जसानी, चिराग पटेल,  सरला चिखलोंढे, लिकेश चीखलोंडे, अशिक जैन, संकल्प जैन, लखन बहेलीया, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, हरीश अग्रवाल, अंकित कुळकर्णी, अविनाश मेंढे, भूषण गिऱ्हे, गणेश जांगजोड, बंडू सातव, अनिल मेश्राम, योगेंद्र सोलंकी, नितीन जिंदल, तोलाराम मनकानी, लखन सुरणकर, रोहित सोनवाने, नरेन बेलगे, सौरभ रोकडे, नागो बंसोड, नागरतन बनसोड, शिवम घोगरे, समीर तिवारी, मंगेश रंगारी, कपिल बावंनथले, कुणाल बावानथले, अविनाश महावत, लव माटे, कान्हा बघेले, दर्पण वानखेडे, शरभ मिश्रा, आकाश नागपुरे, राहुल वंजारी सहीत अन्य लोग बहुसंख्या में उपस्थित रहकर अपना योगदान दिया।

Related posts