गोंदिया पंचायत समिति के बीडीओ बनें पुराम, खोटोले की सालेकसा बदली..

972 Views
प्रतिनिधि। 2 जून
गोंदिया। पंचायत समिति गोंदिया के खंड विकास अधिकारी रहे डी.एम. खोटोले की सालेकसा में बदली होने से, अब गोंदिया पंस में बीडीओ का चार्ज श्री पुराम को सौंपा गया है।
श्री पुराम के चार्ज संभालने के पूर्व तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े को ये जिम्मेदारी दी गई थी। अब आज 2 जून से पुराम ने कार्यभार संभाल लिया है।
श्री पुराम के बीडीओ का चार्ज संभालने पर गोंदिया पंचायत समिति के सभापति मुनेश रहांगडाले एंवम उपसभापती नीरज उपवंशी और पंचायत समिति गोंदिया के सभी कर्मचारी वर्ग ने श्री पुराम को बधाई दी।

Related posts