गोंदिया: नगर परिषद मालकियत की दुकान के किरायेदारों से वसूली अभियान शुरू, नही भरने पर होंगी दुकानें सील

199 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के मालकियत की ग्यारह सौ दुकानें हैं। जिनमें से अधिकांश दुकानदारों द्वारा गत अनेक वर्षों से दुकानों का किराया व टेक्स जमा नहीं करवाया है। जिससे उन पर करीब 1 करोड रुपए का बकाया है। जिसकी वसूली के लिए नप द्वारा विशेष अभियान शुरू करते हुए बकाया दुकानदारों को चेतावनी जारी की गई शुक्रवार तक किराया जमा न करने वाले दुकानदारों की दुकाने शनिवार से सील की जाएंगी इस अभियान के लिए नगराध्यक्ष ,उपाध्यक्ष की मंजूरी से मुख्याधिकारी करण चौहान ने गुरुवार से अभियान स्टेडियम की दुकानों से शुरू किया जिसमें स्पोर्ट्स चैनल दुकान के मालिक द्वारा 64 हजार का धनादेश मुख्य अधिकारी को सौंपा उपरोक्त अभियान में मुख्याधिकारी करण चौहान नप लेखाधिकारी अभिजीत फोफाटे,अतुल बदलवार, सुमित खापर्डे, मुकेश मिश्र आदि कर्मचारी शामिल थे शामिल थे।

Related posts