सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयास: भंडारा-गोंदिया जिले के 6 पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 4 करोड़ की निधि मंजूर..

1,358 Views

जिला प्रशासन को निधि आवंटित होने से जल्द शुरू होंगे पर्यटन स्थल के विकास कार्य…

प्रतिनिधि। 31 मार्च
गोंदिया। प्रादेशिक पर्यटन विकास योजना 2021-22 अंतर्गत भंडारा व गोंदिया जिले के 6 पर्यटन स्थलों के करीब 89 विकास कार्यो को शासन की मान्यता प्रदान कर उसके लिए लगने वाली करीब 3 करोड़ 94 लाख रु. की निधि जिला प्रशासन को आवंटित की गई है।
गौर हो कि, गोंदिया और भंडारा जिले के विविध पर्यटन स्थलों को बुनियादी तरीके से सुविधायुक्त व विकासात्मक करने सांसद प्रफुल पटेल ने पर्यटन मंत्रालय को पत्र व्यवहार कर निधि की मांग की थी। सांसद प्रफुल्ल पटेल की इस मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग ने वर्ष 2021-22 हेतु 29 मार्च को शासन पत्रक जारी कर 3 करोड़ 94 लाख रु की निधि मंजूर कर इस निधि को जिला प्रशासन को वितरित करने की अनुमति प्रदान की है।
प्राप्त निधि के तहत गोंदिया जिले के तिरोडा तहसील अंतर्गत बोदलकसा पर्यटन स्थल के विकास कार्य हेतु 15 कामों को मंजूर कर 78 लाख रुपये, अर्जुनी मोरगाँव तहसील अंतर्गत नवेगांव बांध पर्यटन स्थल के विकास कार्य हेतु 12 कामों को मंजूर कर 54 लाख रुपये, तिरोडा तहसील अंतर्गत चोरखमारा पर्यटन स्थल के विकास कार्य हेतु 16 कामों को मंजूर कर 84 लाख रुपये, अर्जुनी मोरगाँव तहसील के प्रतापगढ़ पर्यटन स्थल के विकास कार्य हेतु 17 कामों को मंजूर कर 61 लाख रुपये, पांगड़ी जलाशय पर्यटन स्थल के विकास कार्य हेतु मंजूर 7 कामों के विकास हेतु 36 लाख रुपये, एवं भंडारा जिले के तुमसर तहसील अंतर्गत चांदपुर व गायमुख  पर्यटन स्थल के विकास कार्य हेतु मंजूर 22 कामों के विकास हेतु 75 लाख रुपये मंजूर हुए है।
सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयास से पर्यटन विकास हेतु बड़ी उपलब्धि मिलने पर इसे निधि का बूस्टर डोज के रूप में देखा जा रहा है। इस निधि से दोनों जिले के पर्यटन स्थल के विकास कार्यो को बढावा मिलेगा। साथ ही निधि जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए जाने से जल्द ही इन कार्यो की शुरुवात होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Related posts