विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से 2 वर्षो से प्रलंबित दलित बस्ती सुधार कामों के 11 करोड़ रु. गोंदिया को प्राप्त..

290 Views

 

गोंदिया।
वर्ष 2018-19 में सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग के माध्यम से गोंदिया जिले में डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर सामाजिक विकास योजना (राज्यस्तरीय दलित बस्ती) के तहत 396 काम मंजूर हुए थे। इन कामों के पूरे होने के बावजूद पिछले दो साल से निधि प्राप्त न होने से भूगतान लटका हुआ था।

इस निधि के प्राप्त न होने पर अनेक जगह से शिकायत मिलने पर इस मामले को लेकर गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने राज्य के सामाजिक न्याय व विशेस सहायता विभाग को सतत पत्र-व्यवहार कर एवं इस मामले के मंत्री धनंजय मुंडे से मिलकर 2 साल से लटकी निधि को आवंटित करने की मांग की थी।

विधायक विनोद अग्रवाल के पत्र व्यवहार व मंत्री श्री मुंडे से मुलाकात के बाद गोंदिया जिले के कुल 396 राज्यस्तरीय दलित बस्ती के कामों के भुगतान हेतु 11 करोड़ रु. की निधि आवंटित की गई है। इस निधि के प्राप्त होने पर अब कामों का भूगतान जल्द हो इस हेतु विधायक श्री अग्रवाल ने सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।

Related posts