1,572 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। महाराष्ट्र सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागीय कार्यालय व जिलाधिकारी कार्यालय को त्वरीत अलर्ट सूचना जारी कर बिगड़ते मौसम से चेताया है।
आपदा प्रबंधन, मदद व पुनर्वसन विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि 13 अक्टूबर से आगामी 17 अक्टूबर तक बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए अलर्ट रहना चाहिए। ताकि कोई भी आपदा से बचा जा सकें। जिला प्रशासन में आपदा से बचाव के कदम उठाते हुए नदी किनारे के गाँव के लोगों को भी सतर्कता बरतने की जानकारी दी है।