गोंदिया: 79 साल बाद, बिरसी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा, सिंधिया ने इंदौर से दिखाई हरीझंडी..

1,309 Views

प्रतिनिधि।

गोंदिया: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आम नागरिकों को विमान सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से उड़ान योजना शुरू की गई है. भविष्य में गोंदिया के बिरसी हवाईअड्डे से कार्गो सेवा शुरू की जाएगी.

वे 13 मार्च को इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद विमान सेवा के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे. विमान सेवा का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे इंदौर में किया गया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गोंदिया-हैदराबाद विमान सेवा को वर्च्युवल कार्यक्रम के माध्यम से हरी झंडी दिखाई. सिंधिया ने कहा कि यह विमान सेवा गोंदिया, मध्यप्रदेश एवं तेलंगाना राज्य को जोड़ने में केंद्रबिंदु साबित होगी.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटीश सरकार ने वर्ष 1942-43 में गोंदिया तहसील के बिरसी में हवाई पट्टी का निर्माण किया था. हवाई पट्टी को वर्ष 2005 में तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने इसे अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के हवाईअड्डे का स्वरूप दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. श्री पटेल ने हवाईअड्डे पर सरकारी एवं गैरसरकारी पायलेट प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत करायी। लेकिन हवाईअड्डे से यात्री सेवा प्रारंभ नहीं हुई थी. केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 79 वर्ष बाद बिरसी हवाईअड्डे से विमान सेवा शुरू हुई है.

गोंदिया-हैदराबाद विमान सेवा को सांसद सुनील मेंढे, जिलाधिकारी नयना गुंडे, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में सांसद अशोक नेते, बालाघाट के सांसद ढालसिंह बिसेन, विधायक विनोद अग्रवाल, विजय रहांगडाले, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, राजेंद्र जैन, रमेश कुथे, केशव मानकर, अतिरिक्त जिलाधिकारी राजेश खवले, उड्डयन विभाग की संयुक्त सचिव उषा पाडी, प्लाई बिग कंपनी के रतन आंभोरे, हवाईअड्डे के व्यवस्थापक के.वी. बैजु, सदस्य गजेंद्र फुंडे, डॉ.प्रशांत कटरे उपस्थित थे.

Related posts